NH 48 News: जागो प्रशासन जागो, आखिर कब भरेगें ये हाईवे पर बने मौत के गड्ढे
धारूहेडा: सुनील चौहान। एनएचए अधिकारियो की लापरवाही के चलते हाईवे नं 48 पर सेक्टर छह के निकट सर्विस लेन पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं, वहीं इन गड्ढों में पानी जमा होने के कारण स्थिति और भी खराब हो गई है। सर्विस लाईन पर जमा पानी ओर गडढों को पार करना वाहन चालकों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। इन गड्ढों में आये दिन हादसे हो रहे है। बार बार शिकायत के बावजूद एनएचए अधिकारी मोन बने हुए है।
कई बार शिकायत, कोई सुनवाई नही: हाईवे पर बने गडढो को लेकर धारूहेडावासियो की ओर से उपायुक्त, एसडीएम व एनएचए अधिकारियों केा लिखित शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। दोपहिया वाहन चालक यहां पर आये दिन गिरकर घायल हो रहे हैं। वहीं गड्ढों में जलभराव के चलते शनिवार को एक कैंटर पलटने से बाल बाल बच गई। जिसके चलते हाईवे पर काफी देर जाम लगा रहा। स्थानीय लोगों की ओर से बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
आखिर कब भरे जाएंगे ये मौत के गडढे: नपा उपचेयरमैन अजय जांगडा, त्रिलोक धारीवाल, डीके शर्मा, राकेश सैनी, अनिल कुमार, संदीप, सुनील जोधा, गोपाल तिवाडी, उमेश सैनी, राकेश, बताया कि सर्विस लेन पर बने गड्ढों को ठीक कराने के लिए हाईवे प्राधिकरण को मेल के माध्यम से दो बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्राधिकरण की ओर से केवल कागजों में शिकायत का निवारण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक ओर तो गड्ढों के चलते दिनभर सर्विस लेन पर जाम लगता है, वहीं गड्ढों के चलते बार-बार वाहन धंस रहे हैं।