NH 48 Accident: कार की टक्कर से कांवडिया घायल, कांवड खंडित

accident

NH 48 Accident: धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर बेस्टेक मॉल के निकट कांवड लेकर ले आ रहे एक कांवडिए को टक्कर मार दी। जिससे कांवड खंडित हो गई था वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कावडिए को इलाज के लिए गुरुग्राम के निजी अस्पताल के दाखिल कराया गया है।NH 48 Accident

थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में गांव निखरी के रहने वाले संजीव व अमरजीत हरिद्वार से कावड़ लेकर लोट रहे थे। बारिश के कारण सड़क पर पानी जमा था, जिससे सर्विस लाईन पर चल रहे संजीव और अमरजीत मुख्य सड़क पर बाएं तरफ आ गए थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने अमरजीत को टक्कर मार दी।NH 48 Accident

kawad 3
धारूहेड़ा: जान हथेली पर लेकर हाईवे को पार कर कावडिए

सडक पर गिरा, हुआ घायल

गाड़ी की टक्कर इतनी भीषण थी कि अमरजीत सड़क पर गिर पड़ा, जिससे उसे सिर और हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद आरोपी चालक मौका देखकर फरार हो गया।NH 48 Accident

 

दुर्घटना में घायल अमरजीत पहले धारूहेड़ा भर्ती करवाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए गुरुग्राम रेफर कर दिया गया। सेक्टर छह पुलिस ने कार चालक के खिलाफ
मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।