CH Haryana Nayab Saini 11 को रेवाड़ी में, विजेता प्रतिभागियों को करेंगे सम्मानित

NAYAB SAINI CM HARYANA

CH Haryana Nayab Saini: Haryana  में विधानसभा चुनावो से पहले सीएम हरियाणा नायब सैनी रेवाड़ी पधार रहे है। Haryana उदय आउटरीच कार्यक्रम की श्रृंखला में रेवाड़ी में हॉफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। Haryana  सीएम नायब सैनी धावकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के साथ ही विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित भी करेंगे।

हॉफ मैराथन को लेकर प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल को अंतिम रूप देते हुए व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Haryana मुख्यमंत्री के विशेष कार्यकारी अधिकारी डीआईजी पंकज नैन ने उक्त जानकारी गुरूवार को लघु सचिवालय सभागार में डीसी अभिषेक मीणा और एसपी गौरव राजपुरोहित व अन्य प्रशासनिक अधिकारी के साथ बैठक के दौरान दी।

उन्होंने कहा कि जिला रेवाड़ी में हॉफ मैराथन का भव्य आयोजन पूर्व के सभी हुए मैराथन आयोजनों से बेहतर रहेगा। इसी उद्देश्य को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।

Marathon Meeting 2 scaled

डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि हॉफ मैराथन रूट में शामिल सभी सडक़ें रिपेयर की जाएगी और इसके लिए संबंधित विभाग को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा रूट पर सौंदर्यीकरण का भी काम किया जाएगा। इस हॉफ मैराथन में भाग लेने वाले धावकों को दौडऩे में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी।

हॉफ मैराथन कार्यक्रम के दौरान सजेगा सांस्कृतिक मंच :
हॉफ मैराथन कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक मंच सजेगा जिसमें प्रदेश के विख्यात कलाकार विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के उद्देश्यों से भी अवगत कराएंगे। साथ ही हॉफ मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में जोश व उत्साह का संचार करेंगे।

Haryana की हरियाणवी गायिका रेणुका पंवार सहित अन्य लोक कलाकार सांस्कृतिक मंच से हरियाणवी गीतों व गानों की प्रस्तुति देंगे।
बैठक में एसडीएम रेवाड़ी विकास यादव, एसडीएम कोसली उदय सिंह व सीटीएम लोकेश सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan