NCR ठगी का नया खेल: पावर बैंक एप से कमाए धन, एनसीआर में 35 लोग बने शिकार

हरियाणा: सुनील चौहान। शातिर लोग नए नए हथकडे अपनाकर लोगो को लूट रहे है। आजकल एक गिरोह ने गूगल प्ले स्टोर पर पावर बैंक नाम के एप के माध्यम से कमाई का लालच दिया और कई युवाओं को लाखों का चूना लगा दिया। ठगी के शिकार 35 लोगों ने एसपी को ईमेल के माध्यम से अपनी शिकायत भेजी है, जिसमें करीब दो लाख रुपए की ठगी की बात कही गई है। ठगी का शिकार हुए ज्यादातर लोग स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र हैं।

लालच बनी आफत: पावर बैंक एप में पीड़ितों ने ऑनलाइन माध्यम से पैसे जमा करवाए। रुपए जमा कराने के बाद कई पीड़ितों को गुड़गांव स्थित एक कंपनी में रुपए जमा होने का मैसेज मिला। एसपी को भेजे पत्र में पीड़ितों ने इस कंपनी के खाते में रुपए जमा होने के साक्ष्य दिए हैं। शिकायत भेजने वालों का कहना है कि एप में 600 रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक जमा कराने की व्यवस्था थी।

600 रुपए जमा कराने पर 1.45 रुपए, 1500 रुपए जमा कराने पर 3.13 रुपए, 3000 रुपए जमा कराने पर 6.25 रुपए, 6000 रुपए जमा कराने पर 12.5 रुपए प्रतिघंटा कमीशन का लालच दिया जाता था। ऑनलाइन ठगी के शिकार आगर गांव निवासी घनश्याम, हेमशंकर, दीपक, कल्याण, कृष्ण, विनोद, योगेश, मनोहर, महेश सहित अन्य युवकों ने बताया कि गूगल प्ले स्टोर पर पावर बैंक नाम से एप पर रिचार्ज करने पर प्रतिघंटा कमीशन के रुपए दिए जाते थे। इस एप को कई लोगों ने डाउनलोड किया। अचानक 10 मई को यह एप बंद हो गया।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button