Murder : महिला की हत्या कर शव हाईवे पर फैका, 24 घंटे बाद भी पहचान नहीं
हरियाणा: सुनील चौहान। दिल्ली-जयपुर हाइवे नं 48 पर गांव आसलवास स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास एक महिला का शव मिला था, जिसकी शिनाख्त 24 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं हुई है। हालांकि यह साफ हो गया है कि महिला की हत्या करके सबूत मिटाने के लिए शव यहां लाकर फेंका गया है। इसलिए कसौला थाना पुलिस ने मर्डर के अलावा सबूत मिटाने का केस दर्ज किया है।
वहीं कसौला थाना पुलिस को इस मामले में कुछ सबूत हाथ लगे हैं। इन्हीं सबूतों के आधार पर पुलिस कई जगह दबिश भी दे रही है। पुलिस की एक टीम मामले में लगातार आसपास के जिलों में जांच कर रही है। वहीं 35 वर्षीय इस महिला के शव की शिनाख्त को लेकर हरियाणा के अलावा राजस्थान पुलिस के पास भी फोटो भेजे गए हैं।
शव छिपाने का ठहिया बना है हाईवे: गौरतलब है कि दिल्ली-जयपुर हाइवे पर धारूहेड़ा से बावल के बीच पिछले कुछ सालों से लाशें मिलती आ रही हैं। बहुत से मामले सुलझाने के बाद सामने आता रहा है कि हत्या कहीं की गई और और सबूत मिटाने के लिए शव को यहां लाकर फेंका गया। दिसंबर 2019 में भी इसी तरह दिल्ली निवासी एक साइको किलर ने अपनी ही गर्लफ्रेंड को मारकर शव को धारूहेड़ा में फेंक दिया था। युवती राजस्थान के संगरिया के हाई प्रोफाइल घराने से ताल्लुक रखती थी। इसी मामले में आरोपी ने ओला कैब के चालक की भी हत्या की थी। दोहरे हत्याकांड के आरोपी को गुजरात से पकड़ा गया था। उसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हुआ था।