Haryana: हरियाणा रोडवेज ने यात्रियों व स्कूल विद्यार्थियों को नया तोहफ दिया है। हरियाणा रोडवज की ोर से जिला रेवाड़ी के बस स्टैंड भिवानी तथा रेवाड़ी से बोडिय़ाकमालपुर सरकारी स्कूल तक छात्राओं के लिए हरियाणा रोडवेज शुरू की गई हैं
MLA Rewari Laxman Yadav ने दिखाई झंडी: शुक्रवार को रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह ने यादव ने हरियाणा रोडवेज को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा यात्रियों की सुविधाओं के लिए जहां जहां जिस रूट पर बसो की जरूरत है वहां बसे चलाई जाएगी।Haryana
ये रहेगा रूट: बता रेवाड़ी से भिवानी चलने वाल बस का रूट कनीना बाधोत से होती हुई भिवानी जाएगी। इस बस से रूट के लोगो को भिवानी के लिए सीधी बस सेवा मिल सकेगी।
रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि रेवाड़ी क्षेत्र की जनता ने उन्हें जो प्यार, दुलार व समर्थन दिया है, उसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। रेवाड़ी के किले को फतह करने के लिए उम्मीद से अधिक जनसमर्थन देकर रेवाड़ी की जनता ने उन्हें अपना ऋणी बना लिया है।