Metro News: हरियाणा के अब इन शहरों में आएंगी मेट्रो, जानिए रूट मेप

METRO

Metro News: हरियाणा सरकार की ओर से मेट्रो को लेकर काफी विकास कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश में रेलवे और मेट्रो को लेकर आए दिन अपडेट मिलती रहती है। अभी हाल मे एक ओर नई अपडेट मिली हैं। जिसके चलते से हरियाणा के करनाल तक मेट्रो ट्रेन चलाने पर योजना तैयार की गई है।

 

बता दे कि दिल्ली से हरियाणा के करनाल तक मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना एक बड़ी उपलब्धि साबित हो सकती है। इस परियोजना से न केवल यात्रा सरल ओर सुगम होगी बल्कि राजधानी से क्षेत्र में कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।

 

 

दिल्ली वासियों के लिए बडी खुशी की खबर है। दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत 26.463 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को पीएम मोदी ने हरि झंडी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस परियोजना पर सहमति बन गई है। ये कोरिडोर दिल्ली और हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा।

जानिए योजना लागत और समय सीमा: बता दे कि इस परियोजना की कुल लागत 6,230 करोड़ रुपये आंकी गई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस परियोजना को करीब चार वर्षों के भीतर पूरा किया जाएगा। इस परियोजना के पूरी होने से दिल्ली के नरेला, बवाना और रोहिणी के इलाकों में मेट्रो कनेक्टिविटी बेहतर होगी। Metro News

 

21 स्टेशन होंगे ‘एलीवेटेड’: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रिठाला -कुंडली मेट्रो कॉरिडोर में कुल 21 स्टेशन बनाए जाएंगे। सबसे अहम बात यह है कि ये सभी स्टेशन ‘एलीवेटेड’ होंगे। इस कॉरिडोर परियोजन दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन के अंतर्गत आएगी तथा इसका विस्तार शहीद स्थल (नया बस अड्डा)-रिठाला मार्ग से होगा।Metro News

 

येलो लाइन बढ़ाने की मांग: इस परियोजन को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की थी। इस मौके पर एक मांग पत्र भी सोपा गया है। जिसके चलते दौरान, उन्होंने येलो लाइन मेट्रो को नरेला तक बढ़ाने की मांग की।

 

चार साल में पूरा होगा प्रोजेक्ट: मंत्रालय के अनुसार, इस परियोजना को 2028 तक यानि चार साल के दौरान पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसको पूरा होने के बाद, यह क्षेत्र मेट्रो नेटवर्क का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाएगा और लाखों यात्रियों को इसका इजाफा होगा।

येलो लाइन वर्तमान में मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली तक चलती है। विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने इसे सिरसापुर मेट्रो डिपो तक बढ़ाने के प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे दी है। यदि इसे नरेला तक बढ़ाया जाता है, तो लाखों लोग मेट्रो की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।Metro News

इस कॉरिडोर के क्या होंंगे फायदे: बता दे इससे नरेला, बवाना और रोहिणी जैसे इलाकों को मुख्य दिल्ली से जोड़ने में मदद मिलेगी। मेट्रो के माध्यम से यात्रियों को तेज़ और सुरक्षित यात्रा का विकल्प मिलेगा। इतना ही नहीं मेट्रो के विस्तार से निजी वाहनों पर निर्भरता कम होगी, जिससे प्रदूषण में कमी आएगी। Metro News

 

Metro News