Firing in Palwal: हरियाणा के इस गांव में ताबड तोड हुई फायरिंग

हरियाणा के इस गांव में ताबड तोड हुई फायरिंग
हरियाणा के इस गांव में ताबड तोड हुई फायरिंग

Firing in Palwal: हरियाणा के पलवल में सोमवार को जमीन पर कब्जे को लेकर दो ग्रुपों विवाद हो गया। इतना ही कब्जो लेने आए लोगो ने दबाब बनाने के 50 राउंड फायरिंग भी। फायररिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंंची जब तक आरोपी निकल चुके थे।

फायरिंग की वीडियो वायरल: बताया जा रहा है जब आरोपी फायरिंग कर रहे थे तो दूसरे ग्रुप ने इसकी वीडियों बनाई तथा वायरल कर दी। हालाकि पुलिस ने अभी तक कोई मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि कोई शिकायत नहीं आई है।Firing in Palwal

 

मची भंगदड: वीडियों में साफ दिखरहा है कि कुछ लोग फायरिंग कर रहे हैं। लोग हाथ में बंदूक लेकर ग्रामीणों की तरफ दौड़ रहे हैं। गांव में फायरिंग से भगदड मची हुई है।

सरपंच ने दिया ये ब्यान: गुरूग्राम जिले के गांव पातली  के सरपंच विपिन कुमार ने बताया कि पातली गांव की देह शामलात की 14 एकड़ जमीन है। इस जमीन पर दिल्ली के कुछ लोग जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं। सोमवार को कुछ लोगों ने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की तथा जमकर फायरिंग की।Firing in Palwal

 

SHO ने कहा नहीं मिली शिकायत: शहर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि पातली गांव में जमीनी विवाद में हुए झगड़े की सूचना मिली थी। भवनकुंड चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। अभी किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है।Firing in Palwal