Loot: टोल टैक्स की कलेक्शन राशि लेकर जा रहे कर्मी पर बीयर की बोतल से हमला, लूटे साढ़े 58 हजार
कोसली : सुनील चौहान। बदमाशों को पुलिस को कोई डर नही है। गांव लूखी के निकट भड़ंगी रोड पर बाइक पर सवार होकर आए बदमाश पीडब्ल्यूडी के बेलदार के सिर पर बीयर की बोतल से वार करके साढ़े 58 हजार रुपए लूट ले गए। बदमाशों ने महज 5 मिनट में ही वारदात को अंजाम दे दिया और फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ित कर्मचारी ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग अभियान भी चलाया पर बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने घटना के संबंध में लूट का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
रविवार की वजह से घर लेकर जा रहा था कैश:
कोसली-कनीना स्टेट हाइवे पर पीडब्ल्यूडी की तरफ जिला के गांव गुजरवास के निकट टोल लगाया हुआ है। टोल पर विभाग में बतौर बेलदार कार्यरत गांव भड़ंगी निवासी प्रवीण कुमार की ड्यूटी थी। पुलिस को दी शिकायत में प्रवीण ने बताया कि प्रतिदिन आने वाले कैश को वह बैंक में जमा करके आता था लेकिन रविवार होने की वजह से सुबह 11 बजे तक आई राशि को वह अपने बैग में डालकर घर आ रहा था।
पीड़ित ने बताया कि टोल से रवाना होने के बाद वह गांव लूखी से अपने गांव आने वाले रोड पर आ गया था और जैसे ही गांव की तरफ चला तभी पीछे से एक बाइक पर तीन युवक आए। आते ही बदमाशों ने उससे कोई बात नहीं अपितु पीछे से पहले साइकिल को टक्कर मारी और उसके बाद सिर में बीयर की बोतल से वार कर दिया।
अचानक हुए हमले के कारण वह भी घबरा गया और इसके बाद उसकी साईकिल गिर गई। साइकिल के गिरते ही आरोपियों ने पीठ पर टांगे हुए पिट्ठू बैग को निकाला और वापस भाग गए। आरोपियों ने महज 5 मिनट में ही पूरी वारदात को अंजाम दिया है।
नाकाबंदी के बाद भी नहीं लगा सुराग:
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आसपास के थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी भी कराकर बदमाशों के हुलिया बताया। फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने बताया कि कर्मी की शिकायत पर लूट का केस दर्ज कर लिया है। कोसली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शिवचरण ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद गहन जांच की जा रही है।