हरियाणा: खाप पंचायतों के हरियाणा बंद के ऐलान को देखते हुए प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. जिन जिलों में बंद का असर दिख जिखने की संभावना है, उनमें अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है.टिफिन बैठक: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गिनवाईं उपलब्धियां
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी और कर्ज माफी सहित कई मुद्दों को लेकर खाप पंचायतों की तरफ से आज हरियाणा बंद का ऐलान किया गया है. इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली का दूध और पानी भी बंद करने की बात कही गई है.
मांगों को लेकर 21 सदस्यों की कमेटी
25 सूत्रीय मांगो को लेकर 21 सदस्यों की एक कमेटी भी गठित की जा चुकी है. एमएसपी, कर्ज माफी और बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के मुद्दे पर यही 21 सदस्यीय कमेटी सरकार से बातचीत करेगी.
14 जून को हरियाणा बंद के बाद 18 जून को भारत बंद भी ऐलान पहले से किया गया है. इसके लिए अलग-अलग प्रदेशों के खाप प्रतिनिधियों, संगठनों, व्यापार मंडलों और राजनीतिक दलों से आह्वान किया गया है.
तीन दिन पहले हुआ था ऐलान
हरियाणा 14 केा तथा भारत 18 बंद काऐलान 3 दिन पहले झज्जर जिले के बहादुरगढ़ स्थित मांडोठी टोल प्लाजा पर हुई जनता संसद में किया गया था. अब देखना यह है हरियाणा बंद का कितना असर होता है.
कई दल होेंगे शामिल
जिससे किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। आज के बंद में खाप, किसान के अलावा विभिन्न राजनीतिक दल भी शामिल हो सकते हैं।
Haryana News: प्रशासन की लापरवाही से ने लीन ली तीन महिलाओ की जान, आनन फानन मे कर दिया दाहसंस्कार
क्योंकि रेल और बसों से रोजाना लाखों यात्री दिल्ली आना-जाना करते है. खाप और किसान संगठन के आह्वान पर अगर पूर्णरूप से हरियाणा में बंद का व्यापक असर दिखा तो इसका प्रभाव राजधानी दिल्ली पर साफ दिखाई दे सकता है.
बंद के साथ-साथ दिल्ली में पानी, सब्जी और दूध की सप्लाई भी बंद करने की बात की गई है. अगर किसान आंदोलन की तरह आज भी दूध और सब्जी की सप्लाई पर प्रभाव पड़ा तो दिल्ली के लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ सकती है.