Amritpal Singh News: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल आये दिन पुलिस का चकमा दे रहा है। इनती खुफिया एजेंसी व पुलिस के पीछा करने के बावजूद उसे काबू नहीं किया गया है।
Rajasthan: प्रियंका का फोन आते ही सचिन पायलट ने तोडा’अनशन, जानिए अब आगे क्या होगा
करीब दोस्त काबू: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के करीबी पप्पलप्रीत सिंह (Papalpreet Singh) को पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने सोमवार (10 अप्रैल) को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस उससे अमृतपाल को लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि अमृतपाल सिंह फिलहाल कहां है इसका किसी के पास कोई जबाव नहीं है।
पप्पलप्रीत सिंह ने क्या बताया
पप्पलप्रीत ने दावा किया कि उन्होंने एक समय पर आत्मसमर्पण करने पर विचार किया था। पब्लिक डोमेन में उपलब्ध सभी वीडियो और तस्वीरें उन्हीं की हैं। हालांकि, उसने कहा कि उसका इस वक्त अमृतपाल से कोई संपर्क नहीं है। उसने अंदाजा लगाया कि वह इस वक्त पंजाब में हो सकता है। पिछले हफ्ते वह दोनों अलग हो गए थे। Rajasthan: प्रियंका का फोन आते ही सचिन पायलट ने तोडा’अनशन, जानिए अब आगे क्या होगा
उसने खुलासा किया कि उसने हरियाणा और पंजाब लौटने से पहले हरियाणा, पटियाला, दिल्ली और पीलीभीत सहित विभिन्न स्थानों की यात्रा की थी. उसने सभी ठिकाने की व्यवस्था करने की बात कबूल की और दोनों ने कारों, बसों का इस्तेमाल किया था।