अंतर्राष्ट्रीय तांगसूडो प्रतियोगिता 2023: देशभर से 1000 खिलाडियो ने दिखाई प्रतिभा

sports

दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल एवं डिप्टी मेयर आले मुहम्मद इक़बाल ने किया शुभारंभ
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी खेल परिसर में 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक “जीटीएफ अंतरराष्ट्रीय तांगसूडो प्रतियोगिता 2023” का आयोजन “स्पोर्ट्स फॉर ऑल गेम्स एंड फेस्टिवल” के अंतर्गत नेशनल तांगसूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा तत्वाधान में डॉ बी आर अंबेडकर स्पोर्ट्स फेडरेशन के सहयोग से किया गया। जिसमें देशभर के करीब 1000 खिलाड़ियों ने भाग लिया।Murder: सुखदेव गोगामेड़ी को गोलियो से भूना : एक शूटर की भी मौत, जानिए कौन थे गोगामेड़ी

खेलों का शुभारंभ दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल एवं डिप्टी मेयर आले मुहम्मद इक़बाल द्वारा किया गया। यह आयोजन इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी द्वारा प्रमाणित संस्था द एसोसिएशन फॉर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फॉर ऑल एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की मान्यता के साथ आयोजित किया गया।Rewari: सडक पर पडे रोडे व पत्थर बने जानलेवा, बाइक सवार गिर हो रहे घायल

नेशनल तांगसूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व “स्पोर्ट्स तांगसूडो” के संस्थापक ग्रैंड मास्टर मनोज जांगड़ा ने बताया कि स्पोर्ट्स फॉर ऑल गेम्स एंड फेस्टिवल में विभिन्न मार्शल आर्ट सहित करीब 10 खेलों का आयोजन किया गया।IMG 20231205 WA0243

तीन दिनों तक चले इस आयोजन में देश-विदेश की प्रतिभाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और पदक प्राप्त किया। इस दौरान निर्णायक मंडल में शाहबाज, शौकत, मास्टर मोहम्मद याकूब, पूनम जांगड़ा, हरीश कुमार, मास्टर एस एस खान, ऐनी पटवाल, मयंक कीर आदि ने निष्पक्ष तौर पर शानदार भूमिका निभाई और इन्ही की बदौलत ये भव्य आयोजन सफल हुआ।दूल्हे के जीजा ने बाराती को मारी गोली, जानिए क्या था विवाद ?

ग्रैंड मास्टर मनोज जांगड़ा ने बताया कि “स्पोर्ट्स तांगसूडो” हिंदुस्तान की संस्कृति से जुड़ा खेल और आत्मरक्षा का मार्शल आर्ट है जिसे यूजीसी से मान्यता प्राप्त राजस्थान की “सनराइज यूनिवर्सिटी” में भी शामिल किया गया है और साथ ही साथ “स्पोर्ट्स तांगसूडो” को स्पोर्ट्स कोचिंग कोर्स में भी शामिल किया गया है।

जिसमें एक साल डिप्लोमा व 6 सप्ताह का सर्टिफिकेट कोर्स स्पोर्ट्स कोचिंग भी किया जा सकता है। जिससे विभिन्न संस्थाओं में कोच पद के रोजगार के अवसर भी प्राप्त होते हैं।हिमाचल में हुई बर्फबारी से हरियाण में बढी ठंड, जानिए अब बारिश कब होगी

“स्पोर्ट्स तांगसूडो” के फाउंडर ग्रैंड मास्टर मनोज जांगड़ा को खेलों में उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। जिसके लिए आयोजन समिति के सचिव मास्टर बी के भारत का तहे दिल से धन्यवाद किया।

ये रहे मौजूद: मेजर संजय कुमार शेओरान, रिटायर्ड डीएसपी सीआईएसएफ डॉ अजय वत्स, सत्यम नागपाल, चक्षू शर्मा, अनिल अरोड़ा, डॉ नरेंद्र साही, किरण बजाज, मॉडल प्रगति अरोड़ा, अमित मंकेत, कोमल ओबेरॉय, पूजा बेहेल, जितेंद्र यादव, करण लखेरा, राकेश राव, नीति शुक्ला, प्रमोद कुमार, संजीव ओबेरॉय, डॉ श्रीभगवान, हरीश कुमार, पवन तुषिर, रौनक श्रीवास्तव आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan