CRIMEHARYANA

रेवाड़ी में कबाड़ी ने ही सूने घर में लगा दी सेंध, CCTV से खुला राज

रेवाड़ी: सावधान आजकल घरों में सेंघ लगाने वाला गिरोह सक्रिय हो रहा हैं। दिनभर सामान बेचने व खरीदने की आड लोग रैकी करते है तथा मौका पाकर सेंध लगा देते है। रेवाड़ी शहर में चोरों ने एक घर से करीब 50 हजार रुपए कैश और सोने-चांदी के गहने ले गए। हालांकि चोरो की फुटेज कैमरे में कैद हो गई है।बडी खबर: भिवाड़ी कांग्रेस के सभापति शीशराम तंवर व उपसभापति बलजीत दायमा ने भाजपा का थामा दामन

जानिए क्या है मामला: रेवाड़ी शहर के कालका रोड स्थित विकास नगर निवासी मुकेश शर्मा मानेसर स्थित होंडा कंपनी में नौकरी करते है। शनिवार को वह अपनी ड्यूटी पर गया हुआ था और परिवार के सभी सदस्य उनके भजन-कीर्तन में शामिल होने के लिए गए हुए थे। घर के मेन गेट से लेकर अंदर कमरों में लॉक लगा हुआ था।

बॉयलर फटने से हुए एक श्रमिक की मौत, कई घरों की गिरी दीवारें, मचा कोहराम
Blast in Rajasthan: भिवाड़ी इंक बनाने सिजवर्क कंपनी में ब्लास्ट !

kabadi

सीसीटीवी मे कैद हुई फुटेज: जब घर में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो उसके साफ दिखाई दे रहा है कि बाइक पर एक कबाडी घर में धुसा तथा घर से सामान चोरी कर बाइक से फरार हो गया।Rewari AIIMS निमार्ण को लेकर दोबारा किया टैंडर, जानिए अब कब होगा शिनान्यास

RAIL LINE
Delhi-Ambala Rail Route: फोरलेन होगा ये रेल मार्ग, 7,074 करोड़ रुपए होंगे खर्च, इस गांवों के किसानों की हुई मौज

नकदी व जेवरात हुआ चोरी
चोर उनके मकान से चार जोड़ी पाजेब, सोने की अंगूठी, एक चांदी की अंगूठी, 10 चांदी के सिक्के, 7 जोड़ी चुटकी के अलावा काफी सारे गहने और 50 हजार रुपए चोरी कर ले गए। परिवार ने चोरी की सूचना तुरंत मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और जांच के बाद चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

खरखडा गांव में पीडब्लूएडी की जमीन में आने वाले मकानो की तोड फोड
Haryana: रेवाड़ी के इस गांव में चला बुलडोजर, 37 मकानों से हटाया अवैध कब्जा..Video

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button