मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

IIT in Haryana: हरियाणा के इस गांव में बनेगी पहली IIT , जमीन देने की प्रकिया हुई पूरी

On: March 22, 2025 2:21 PM
Follow Us:
हरियाणा के इस गांव में बनेगी पहली आईआईटी , जमीन देने की प्रकिया हुई पूरी

IIT in Haryana: हरियाणा के जिला महेंद्रगढ वासियो के बडी खुशी की खबर है। हरियााणा में पहली आईटीआई बनने का रास्ता साफ हो गया है। महेंद्रढ जिले के गांव पाली एवं खुडाना की पंचायत कीओर से इसके लिए जमीन देने पर मोहर लगा दी गई हैं।

 

राज्य तकनीकी महानिदेशक द्वारा दादरी के जिला उपायुक्त को संबंधित पत्र जारी किया गया है, जिसमें बाढड़ा तहसीलदार को जमीन अधिग्रहण के साथ-साथ अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए थे।

यह भी पढ़ें  Delhi News: शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली बुलाया, राजनीति फिर गरमाई

जमीन देन का प्रस्ताव किया पास: बता दे महेद्रगढ जिले में केवल पाली एवं खुडाना की पंचायत के पास ही इतनी जमीन उपलब्ध है। बुधवार को उपायुक्त विवेक भारती ने गांव पाली, खुडाना के सरपंचों की बैठक हुई।

जमीन देने को लेकर आयोजित बैठक में BDPO, महेंद्रगढ़ SDM, तहसीलदार तथा पटवारी भी मौजूद रहे। बैठक में दोनों ही गांव के सरपंचों ने उपरोक्त प्रोजेक्ट के लिए अपनी सहमति दे दी है। अब प्रशासन इसका सर्वे करवाकर रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजेगी ताकि यहां पर बनाया जा सके। IIT in Haryana

यह भी पढ़ें  Haryana News: नपा धारूहेड़ा के नॉमिनेट पार्षद बने राजकुमार सैनी व अतर पांचाल

सांसद धर्मवीर सिंह ने आईआईटी की स्थापना की मांग की थी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने इस क्षेत्र में इसका निर्माण करने का निर्णय लिया है। बाढड़ा, दादरी और लोहारू के क्षेत्रों में औद्योगिक विकास की संभावनाएं बढ़ गई हैं, विशेषकर जब कोटपूतली से चंडीगढ़ तक 152 डी जैसे राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया गया है।IIT in Haryana

उच्च शिक्षा के बढेगे अवसर: IIT  के खुलने से यहां के युवाओं को उच्च शिक्षा के अवसर मिलेंगे, खासकर इंजीनियरिंग और औद्योगिकी के क्षेत्र में। इस संस्थान की स्थापना से बाढड़ा को एक नई पहचान मिलेगी, और यह शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी विकास की नई राह खोलेगा।

यह भी पढ़ें  गुरुनानक जयंती पर स्कूलों में हुए कार्यक्रम आयोजित

 

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now