Houses Collapsed due to Rain in Rewari: तेज बारिश बनी आफत: कहीं बिजली गिरी तो कई ढहे मकान, हाईवे पर घंटो लगा रहा जाम

रेवाडी: सुनील चौहान।  जिले में आई मॉनसून की मूसलाधार बारिश कई लोगों के लिए मुसीबत बन गई। जिले में बड़ी संख्या में मकानों को नुकसान हुआ है। बावल, जैतपुर-शेखुपुर, आलियावास व रतनथल आदि गांवों में तो मकान तक गिर पड़े। दीवारों के ढह कर गिरने की भी सूचना हैं। कोसली क्षेत्र के गांव सुरखपुर में शहीद स्मारक को नुकसान हुआ है। यहां चारदीवारी गिर गई।

हालांकि इन हादसों में कोई व्यक्ति के हताहत नहीं हुआ है, मगर सामान का भारी नुकसान हो गया। दो दिन लगातार हुई तेज बारिश के कारण पानी आफत बन गया। जिले में नहर तक टूट गई तथा कई निर्माणों के पिलर तक धंसे।

मंगलवार को दिन में बारिश नहीं हुई तथा उमस बनी रही, मगर शाम के समय फिर से बरसात शुरू हो गई। सबसे अधिक रेवाड़ी और कोसली क्षेत्र में तीसरे दिन भी शाम के समय 23-23 एमएम बारिश दर्ज की गई। बरसात के बावजूद भी दिन का अधिकतम पारा बढ़कर 25.5 से 32.5 पर पहुंच गया।

कमरे तो कहीं दीवार गिरी सामान भी टूट गया

बावल के वार्ड-13 में दिल्ली-जयपुर हाईवे के साबन चौक के निकट एक मकान बरसात के चलते गिर पड़ा। स्थानीय निवासी अनिल ने बताया कि इस मकान में उनके चाचा विक्रम सिंह परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि मकान में पानी घुस गया था। इसलिए परिवार मकान में मौजूद नहीं था।

बीती रात मकान का बड़ा हिस्सा ढह कर गिर पड़ा। यहां रखा सामान पूरी तरह टूट गया। पटौदी रोड स्थित गांव जैतपुर शेखपुर में बना जोहड़ बारिश के पानी से ओवरफ्लो हो गया। इससे सुभाष पुत्र रोहतास व रमेश पुत्र रोहतास का मकान बरसात से काफी क्षतिग्रस्त हो गया। मकान का बड़ा हिस्सा गिर पड़ा। गांव आलियावास में भी देर रात एक मकान गिर पड़ा।

कंवर सिंह व रामरती ने बताया कि रात 11:30 बजे उन्हें कुछ आभास हुआ तो वे मकान से बाहर निकलकर दूर जा खड़े हुए। पीड़ित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ जिला सचिवालय पहुंचकर आर्थिक मदद की मांग की।

शहर की सड़कों पर पानी लोग, गिर रहे लोग:

बारिश के चलते अभी तीन दिन बाद भी शहर की सड़कों से पानी नहीं सूखा है, क्योंकि रुक-रुककर फिर बरसात शुरू हो जाती है। सबसे अधिक बुरा हाल बावल रोड का रहा। यहां पानी निकासी के लिए कोई इंतजाम तक नहीं है। मरम्मत के बाद भी सड़क में फिर से कई गड्ढे हो चुके हैं। इसलिए कई बाइक सवार गिरकर घायल हो गए। गाड़ियां खराब हो रही हैं।

तीसरे दिन 10.5 एमएम बारिश… आज भी आसार
जिले में लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है। हालांकि मंगलवार को जिले के कुछ हिस्सों में पानी नहीं बरसा। इनमें मनेठी और डहीना क्षेत्र शामिल रहा। जबकि मंगलवार को शाम 4 से रात 8 बजे तक रेवाड़ी व कोसली में 23-23 एमएम, नाहड़ में 16, पाल्हावास में 12 तथा धारूहेड़ा तहसील क्षेत्र में 10 एमएम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार 21 जुलाई तक प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश संभव है। यानी बुधवार को भी अलर्ट रहने की जरूरत होगी।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button