Weather Alert: हरियाणा समेत पंजाब, यूपी दिल्ली में फिर आएगी आफत की बारिश

BARISH

Weather : कई दिनो से बारिश से राहत मिलने के बाद एक बार मौसम विभाग ने किसानो केा चेता दिया है।
पहाड़ों पर एक और पश्चिम विक्षोभ पहुंच रहा है। 29 मार्च की शाम को पहाड़ों पर पश्चिम विक्षोभ पहुंच जाएगा।

ऐसे में 29 मार्च से कई इलाकों में बूंदाबांदी जारी हो जाएगी जो कि 30 मार्च से और बढ़ जाएगी।
हरियाणा में फिर बदला स्कूलो का समय, यहा जाने पूरी डिटेल्स

एक बार फिर से आफत की बारिश आ सकती है। उत्तर भारत व पूर्वी भारत में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यह आफत की बारिश हरियाणा के साथ केई राज्यों में देखने को मिलेगी।

RBI की बडी कार्रवाई, देश के इन बैंको पर ठोका लाखों रूपए जुर्माना, यहां देखिए लिस्ट
हरियाणा समेत पंजाब, उत्तराखंड पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली व राजस्थान प्रभावित होगा। इन राज्यों में एक बार फिर से बारिश होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में किसानों के लिए भी चिंता बन चुकी है क्योंकि फसलों की कटाई होने वाली है। पहले ही ओलावृष्टि से किसान टूट चुके है, वहीं दोबारा से आफत की बारिश लेकर चिंता सतानेे लगी है।