हरियाणा: हरियाणा में हर जगह नगरपालिकाओ की ओर से कूडे के उठाने के एजेसियों को टैडर दिए है। इसके बावजूद कूडा उठान में हो रही लापरवाही करने वालो को बख्या नहीं जाएगा।HSVP के प्रशासक चंडीगढ़, गुरुग्राम प्रशासक और भूमि अधिग्रहण अधिकारी के गिरफ्तारी वारंट जारी
नपा सचिव पर गिरी गाज: सभी शहरों से कूड़ा उठाने के लिए मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar द्वारा दिए गए निर्देशों और सफाई के काम में कोताही बरतने पर लाडवा नगरपालिका के सचिव (अतिरिक्त प्रभार, निसिंग नगरपालिका) अशोक कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया है। इस संबंध में विभाग की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं।रेवाडी व नारनोल वासियो के लिए खुशखबरी, इस रोड पर 252 करोड से बनेगा ROB
मांगी गई रिपोर्ट: सीएम की ओर से पूरे हरियाणा में सफाई व्यवस्था का लेकर रिर्पोटें मांगी गई है, जहां पर पर लापरवाही मिली उन पर कभी भी गाज गिर सकती है।अशोक कुमार नपा सचिव धारूहेड़ा में भी बतौर सचिव रह चुके है।