Haryana: टल जाता स्कूल का हादसा, मगर नहीं मानी प्रिंसिपल, यूं खुला राज

टल जाता स्कूल का हादसा, मगर नहीं मानी प्रिसीपल, यूं खुला राज
टल जाता स्कूल का हादसा, मगर नहीं मानी प्रिसीपल, यूं खुला राज

Haryana: महेंद्रगढ स्कूल की बस के पलटने से हुए हादसे के लिए स्कूल की प्रिंसिपल ही जिम्मेदार है। पुलिस ने दीप्ति राव को गिरफ्तार कर लिया है। कनीना थाने में पुलिस की तरफ से दर्ज FIR में स्कूल बस के ड्राइवर के अलावा प्रिंसिपल दीप्ति राव और स्कूल प्रबंधन को भी नामजद किया गया है।

 

शराबी चालक को ग्रामीणो ने रोक कर स्कूल केा सूचना दी थी, लेकिन प्रिसीपल से इसे रिसियस नही लिया। इसी वजय की उसकी लापरवाही से ही ये हादसा हुआ था।

एक साथ उठी चार अर्थियां, झाड़ली गांव में छाया मातम
एक साथ उठी चार अर्थियां, झाड़ली गांव में छाया मातम

नशे में धुत था चालक

महेंद्रगढ़ में स्कूल बस हादसे में बच्चों की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। अगर GL पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल दीप्ति राव लापरवाही नहीं करती तो शायद बच्चों की जान बच जाती। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए छात्रा ने बताया कि नशे में धुत बस ड्राइवर को खेड़ी गांव में एक ग्रामीण ने रोका था। गुस्साए लोगो ने बस की चाबी भी निकाल ली गई। ड्राइवर के नशे में होने की जानकारी ग्रामीणों ने प्रिंसिपल दीप्ति राव को दी।

 

हरियाणा के महेंद्रगढ में स्कूल बस पलटी, आठ बच्चों की दर्दनाक मौता और 35 घायल, मची चीख-पुकार
हरियाणा के महेंद्रगढ में स्कूल बस पलटी, आठ बच्चों की दर्दनाक मौता और 35 घायल, मची चीख-पुकार

नही मानी प्रिसीपल: बच्चोने बताया कि कि प्रिंसिपल ने ये कहते हुए टाल दिया कि आज ड्राइवर को जाने दीजिए। बच्चे स्कूल के लिए काफी लेट हो रहे हैं। कल से इसे हटा दिया जाएगा।

​प्रिसीपल गिरफ्तार: पुलिस ने दीप्ति राव को गिरफ्तार कर लिया है। कनीना थाने में पुलिस की तरफ से दर्ज FIR में स्कूल बस के ड्राइवर के अलावा प्रिंसिपल दीप्ति राव और स्कूल प्रबंधन को भी नामजद किया गया है।