HARYANADELHIDHARUHERARAJASTHANREWARI

Rewari news: अनज्ञान वाहन में ​लिफ्ट लेना और देना.. दोनो ही जान लेवा.. जानिए कैसे

रेवाडी: हाईवे पर अनज्ञान से ​लिफ्ट लेना और देना दोनो ही जान लेवा है। अगर आप कहीं जाने के लिए लिफ्ट लेते या देते है तो ये ख़बर आपके लिए बहुत जरूरी है। वो इसलिए की हाइवे पर लिफ्ट देकर या लेकर लूटपाट की घटनाएँ अक्सर सामने आ रही है। मंगलवार को भी दिल्ली –जयपुर हाइवे पर एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहाँ बदमाश सरेआम हथियार के बल पर टाटा टीयागो कार लूटकर फरार हो गए। कसौला पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

https://www.best24news.com/rewari-crime-business-of-prostitution-ten-girls-and-four-youths-including-operator-arrested-in-rewari/
……………
बचाव में ही बचाव: देर भली जान बची कहावत सभी जानते है। आजकल हाईवे पर अनज्ञान से ​लिफ्ट लेना न केवल घातक है, वहीं जान लेवा भी हो सकता हैं। कई कैसी में लूटपाट के चलते कई बार बदमाश जान तक भी लेने से नहीं हिचकते हैं।
पिछले माह एक बाइक सवार ने एक श्रमिक पर बाइक पर​ लिफ्ट दी तथा बाद में चाकू मार कर उसे घायल कर लूटपाट कर ले गए। गनीमत यहीं कि उसकी जान बख्श् दी।
………………..

IMG 20250317 WA0009
Rewari: भाजपा जिला अध्यक्ष का फैसला आज, जानिए कौन-कौन है दावेदार

https://www.best24news.com/haryana-narnaul-case-registered-against-outgoing-narnaul-chairperson-bharti-saini-know-what-was-the-matter/
पुलिस के अनुसार मुताबिक रेवाड़ी के औद्योगिक कस्बा बावल के मोहल्ला गुजरान चौक निवासी विशांत कुमार भिवाड़ी स्थित पोली प्लास्टिक कंपनी में कार्यरत है। मंगलवार को वह अपनी टाटा टियागो गाड़ी लेकर घर से कंपनी जाने के लिए निकला था। रास्ते में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर असाही पुल के पास हाइवे पर खड़े दो युवकों ने लिफ्ट लेने के लिए गाड़ी को रुकवा लिया और फिर कसौला चौक से आगे बेस्ट रोडवेज तक जाने की बात कहकर गाड़ी में सवार हो गए।

विरोध करने पर की मारपीट
एक बदमाश अगली सीट तो दूसरा बदमाश पिछली सीट पर बैठ गया। बेस्ट रोडवेज पहुंचने से पहले ही पीछे बैठे बदमाश ने उसकी कनपटी पर पिस्टल लगाकर गाड़ी को रुकवा लिया। जिसके बाद बदमाशों ने लूटपाट करने के लिए कोशिश शुरू कर दी. पीड़ित ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. जिसके चेहरे पर चोट आई है. जैसे-तैसे करके पीड़ित बदमाश के चंगुल से छुटकर भाग निकला और पुलिस सूचना दी.

TRAIN CANCELLED
Railway News: यात्री जरा ध्यान दे! इस रूट की ये ट्रेन हुई रद्द, यहां पढे ट्रेनों के नाम व शेडयूल

https://www.best24news.com/rewari-crime-robbery-in-bawal-at-pistol-point-no-clue-of-miscreants-despite-24-hours/

पुलिस ने की नाकेबंदी
सूचना के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंचीऔर चारों तरफ नाकाबंदी भी की, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया। कसौला थाना पुलिस ने 2 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि रेवाड़ी के बावल और धारूहेड़ा ओद्योगिक क्षेत्र में अपराधिक वारदातें तेजी से बढ़ रही है. हाइवे पर तो लिफ्ट देकर या लेकर लोगों को बदमाश निशाना बना रहे है. ऐसे में जरुरी है कि किसी भी वाहन में लिफ्ट देने से पहले या किसी से लिफ्ट लेने से पहले सतर्क जरुर रहें.संदिग्ध व्यक्ति से कभी लिफ्ट ना दें ना लें.

REWARI BUS STAND
Rewari Bus Stand: फिर अटका बस स्टैंड निमार्ण कार्य, अब ये वजय आई सामने

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button