Haryana: भारतीय किसान यूनियन ने मांग को लेकर बावल में विरोध प्रदर्शन किया । इसके बाद लोक निर्माण मंत्री डॉ. बनवारी लाल के बावल स्थित आवास के बाहर धरना देकर आंदोलन किया। मंत्री डॉ. बनवारी लाल (Dr Banwari lal) ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से इस बाबत बात को लेकर सीएम से आप करेंगे। यहां पर 5% स्थानीय युवाओं को वरीयता देने के लिए भी मुख्यमंत्री से बात की जाएगी।
जानिए क्या है मांग: सुबह किसान नेता रामकिशन (Kisan neta bawal) महलावत के नेतृत्व में बावल शहर में इकठृठे हुए। किसानों ने कहा कि बावल के किसानों ने कृषि महाविद्यालय के लिए 200 एकड़ जमीन दी है। पहले 6 वर्षीय कोर्स के लिए 55 सीटें थीं और 6 वर्षीय कोर्स के लिए 175 सीटें थीं। आबादी आज इतनी बढ़ चुकी है, उसके बावजूद सीटे नही बढाई गई है।
सीटें बढ़ाने की बजाए घटाई Haryana
सरकार ने कृषि महाविद्यालय में वर्षीय कोर्स की सीटें घटाकर 40 और 6 वर्षीय कोर्स की घटाकर 165 कर दी हैं। इसी के विरोध में नारेबाजी करते हुए तमाम लोग बावल स्थित लोक निर्माणमंत्री डा. बनवारी लाल की कोठी पर पहुंचे और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। इतना ही नहीं चेतावनी दी है अगर सुनवाई नहीं हुई तो वे धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे।
ज्ञापन देकर रखी मांग: महलावत ने बताया कि उनकी मांग है कि 6 वर्षीय कोर्स की 100 सीटें और 4 वर्षीय कोर्स सीटें बढ़ाकर 200 की जाएगी। इतना ही नहीं यूनिवर्सिट में स्थानीय स्टूडेंट को 5 प्रतिशत का आरक्षण भी मिलना चाहिए।
मंत्री से दिया आश्वसनHaryana
मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से इस बाबत बात को लेकर सीएम से आप करेंगे। यहां पर 5% स्थानीय युवाओं को वरीयता देने के लिए भी मुख्यमंत्री से बात की जाएगी।