ABVP स्थापना दिवस , रेवाडी कार्यकर्ताओं को सौंपे दायित्व
Haryana News: जिला प्रमुख डॉ. संजय कुमार ने बताया कि स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट (एसएफडी) छात्रों में समग्र और सतत विकास की आवश्यकता के प्रति सही दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए एबीवीपी द्वारा एक पहल हैं। इसी को लेकर रेवाड़ी में कार्यकर्ताओ को दायित्व दिया गया है।
यहां के विश्वकर्मा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला रेवाड़ी का स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। रेवाड़ी नगर इकाई के कार्यकर्ताओं के दायित्व की जिम्मेदारी भी सौंपी गई।
मुख्य वक्ता मुकुट अग्रवाल ने कहा कि ज्ञान, शील और एकता का आचरण करता हुआ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्र के पुनर्निर्माण के उद्देश्य में गत 75 वर्षों से संघर्षरत है।
बांग्लादेशी अवैध घुसपैठ की बात हो या कश्मीर से धारा 370 के विरोध की बात हो या फिर अलगाववाद, अल्पसंख्यक तुष्टीकरण, आतंकवाद और भ्रष्टाचार का मुद्दा ही क्यों ना हो एबीवीपी ने सदैव प्रतिकार किया है।
एबीवीपी जिला प्रमुख डा. संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष मुकुट अग्रवाल मुख्य वक्ता तथा विद्यालय प्राचार्य श्रुति शर्मा विशिष्ट वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
प्राचार्य श्रुति शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों के हितों की रक्षा के लिए एबीवीपी सदैव आगे रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से इस मंच का उपयोग समाज व राष्ट्रहित में निरंतर करते रहने का आह्वान किया है।
जानिए क्या है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
आज ही के दिन छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना हुई थी। कहा जाता है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना 1948 में हुई थी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है।
विद्यार्थी परिषद के अनुसार, छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है। राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए छात्रों में राष्ट्रवादी चिंतन को जगाना ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मूल उद्देश्य है। देश की युवा छात्र शक्ति का यह प्रतिनिधि संगठन है। इसकी मूल अवधारणा राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई
इनको मिली ये जिम्मेवारी: रेवाड़ी नगर अध्यक्ष मुकुट अग्रवाल के नेतृत्व में आयशा को नगर मंत्री, रिया यादव तथा तमन्ना को नगर सहमंत्री, बबीता को एसएफएस संयोजक, अंकित यादव को एसएफएस सहसंयोजक, योगेश तथा तान्या को एसएफडी सहसंयोजक, रितेश को महाविद्यालय संयोजक का दायित्व सौंपा गया।
उपदेश यादव को खेलो भारत संयोजक एवं नवीन, तनु, कल्पना, सुमन व निकिता को नगर कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी मिली। मंच संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युधिष्ठिर ने किया। इस अवसर पर जिला संयोजक तरुण तथा केएलपी कॉलेज इकाई अध्यक्ष भव्य सहित विद्यालय के विद्यार्थी तथा शिक्षकगण उपस्थित रहे।