HARYANA NEWS: रेलवे ट्रेक रोका, गुरूग्राम रेलवे स्टेशन पर चेतक एक्सप्रेस पर किया पथराव !

CHETAK EXPRESS

गुरुग्राम: गुरूग्राम रेलवे स्टेशन पर ​रविवार रात को खाटू श्याम जाने वाले ने ट्रेक रोक कर हंगामा कर दिया। ट्रेन में दरवाजे न खुलने पर लोग भड़क गए ओर रेलवे पटरी पर बैठ कर ट्रैक जाम कर दिया। रेलवे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को हटाया। ट्रेन पर लोगो ने पथराव भी कर दिया जिससे ट्रेन की सीसे चटक गए तथा कई यात्रियों को भी चोट लगीRewari: ब्राह्मण सभा के प्रधान को मातृ शौक, अंतिम यात्रा में उमडी भीड

दिल्ली सराय रोहिल्ला से उदयपुर सिटी जाने वाली 20473 चेतक एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से ही भर कर आई थी। ट्रेन रात को गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो अंदर बैठे यात्रियों ने डिब्बों के दरवाजे नहीं खोले। इस पर ट्रेन में चढ़ने के लिए खड़े यात्रियों ने हंगामा कर दिया।Haryana: नई साल पर मकान और प्लाट खरीदने वालों को मनोहर तोहफा

ट्रेक रोक किया हगामा: शरारतियो ट्रेन के आगे रेलवे ट्रैक पर खड़ा होकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इतना ही ट्रेक जाम के चलते ट्रेन को तकरीबन एक घंटे तक रोके रखा। ट्रक जाम करने वाले यही कर थे “खाटूश्याम जाना है । ट्रेन में सवार लोगों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

पुलिस ने संभाला मोर्चा: हंगागे की सूचना पाकर रेलवे पुलिस स्टेशन पर पहुंची। इसके बाद ट्रेन के आगे से यात्रियों को हटाया गया। फिर ट्रेन को उदयपुर के लिए रवाना किया गया। गुस्साए लोगो ने ट्रेन पर पथराव भी किया। इससे ट्रेन के शीशे टूटे और कई लोग घायल भी हुए है। हंगागे के चलते करीब एक धंटे ट्रेन लेट हो गई।