Haryana News: धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बे में मालपुरा गांव में स्थित बदं पडी एक कंपनी में चोरी छीपे से रात को किए जा रहे उत्पादन को लेकर शुक्रवार शाम को रेवाड़ी सैल्स टैक्स विभाग की (ETO Rewari) टीम ने छापामारी की।
टीम के कपंनी पहुंचने उत्पादन व अन्य रिकोर्ड खगाला। अचानक कंपनी में पहुंची टीम के चलते कंपनी में अफरा तफरी मच गई।
बता दे औद्योगिक कस्बे में मालपुरा में स्पेयर पार्टस बनाने वाली कंपनी श्री साई इंटरप्राईजेज पिछले कई सालों बंद पडी हुई है। बताया जा रहा कि पिछले एक पखवाडे से कपंनी प्रबधंन की ओर से चोरी छीपे कंपनी में सुपारी खाने वाली का कार्य किया जा रहा है तथा रात को इस उत्पाद को बाहर भेजा रहा है।
बंद पडी कंपनी के चालू होने पर आस पास के लोगो ने इसकी शिकायत प्रशासन को दी। ग्रामीणो ने बताया कि जो कंपनी कई सालों से बदं उसे रात को क्यों चलाया जा रहा है। इसी को लेकर रेवाड़ी सैल्ज टैक्स विभाग कर टीम ने शुक्रवार शाम को कंपनी में छापा मारी करते कागजातों की जाचं की।
जिस समय टीम कंपनी गेट पर गार्ड तैनात थे कंपनी के अंदर कार्य जारी था। समाचार लिखे जाने तक टीम जांच में लगी हुई थी।
हमें इस कंपनी को लेकर शिकायत मिली थी। कंपनी में टीम जांच कर रही है। फिलहाल जांच प्रोसेस में है। क्या गल्त है यह अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। जांच के बाद ही पूरे मामले का पता चलेगा।
नीरज गर्म, ईटीओ रेवाड़ी

















