Haryana News: सात जिलों में बनाए जाएंगे हेलीपेड, जानिए जिलों के नाम

DY CM DUSHYANT CHAUTALA

Haryana News : उपमुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र और रोहतक जिलों में चिन्हित स्थानों पर हेलीपैड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को रात में हेलीपैड पर उतरने के लिए रोशनी आदि की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए हेलीपैड के स्थान के आसपास वायरलेस रेडियो संचार सेट, फायर ब्रिगेड सहित अन्य आवश्यकताओं की व्यवस्था करने के भी आदेश दिए है।Haryana News

 

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार की कोशिश है कि राज्य के लगभग हर जिले में हेलीपैड बनाए जाएं ताकि आपात स्थिति और अन्य जरूरतों के हिसाब से हेलीकाप्टर की लैंडिंग की जा सके। पहले चरण में राज्य के सात और जिलों का चयन किया गया है। इनके बाद बाकि जिलो मे भी बनाए जाएंगे।

HALIPAID 11zon

लापरवाही करने वालो की खैर नहीं

दुष्यंत चौटाला ने हिसार में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हैंगर निर्माण, भिवानी व नारनौल में चल रहे उड़न संस्थानों में युवाओं के प्रशिक्षण की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसी कार्य में लापरवाही करने को नहीं बख्शा जाएगा। सावधानी पूर्वक सुरक्षा नियमो की पालना करते हुए जल्दी से जल्दी कार्य करें।

 

इन जिलो में बनेगे हेलीपैड

हिसार, अंबाला, सिरसा, करनाल, भिवानी, नारनौल, पंचकूला जिले के पिंजौर, जींद, झज्जर, कैथल, सोनीपत, यमुनानगर सहित राज्य में बाकी जिलों के बीच की दूरी को ध्यान में रखते हुए कई जगहों पर पहले ही हवाई पट्टी बनाई जा चुकी है. Haryana News

ये रहे मौजूद: बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन अंकुर गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य आनंद मोहन शरण, प्रबंध निदेशक हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड मोहम्मद शाइन, सचिव वित्त वजीर सिंह गोयत, महानिदेशक उद्योग एवं वाणिज्य शेखर विद्यार्थी, उपमुख्यमंत्री के ओएसडी कमलेश भादू सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.