Haryana News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राममंदिर (Ram Mandir) में श्रऋालुओ की भारी भीड रही है। जहां रेलवे कई शहरो से अयोध्या के रेल सेवा शुरू की है वहीं हरियाणा परिवहन विभाग (Haryana Transport Department) ने भी रामभक्तों के लिए खास सौगात देने जा रहा है। हरियाणा रोडवेज की ओर से हरियाणा के कई जिलों से अयोध्या के लिए स्पेशल रोडवेज बस (Roadways Bus) चलाने का फैसला लिया है।Tiger News: बहरोड में टाइगर से हुआ महिला का सामना, दहाड सुनकर हुई बहोश
शुरू हई सीधी बस सेवा
गुरुग्राम (Gurugram) डिपो के महाप्रबंधक, प्रदीप कुमार ने बताया कि 1 फरवरी से गुरुग्राम साइबर सीटी के बस स्टैंड से रोजाना सुबह 4 बजे अयोध्या के लिए रोडवेज बस रवाना हुई। वही 2 फरवरी से रोजाना सुबह 5 बजे अयोध्या के लिए बस संचालित होगी।
ये रहेगा किराया
हरियाणा रोडवेज की ओर से साइबर सीटी (Cyber city Gurugram) से अयोध्या के लिए सीध बस में जाने के लि काफी भीड उमडी रही है। अयोध्या तक प्रति व्यक्ति किराया 990 रूपए तय किया गया है। जो कि एक सुखद और सामग्री से भरा सफर के लिए सामान्य और विशेष विशेषज्ञता के स्थानों को शामिल करता है।Tiger News: बहरोड में टाइगर से हुआ महिला का सामना, दहाड सुनकर हुई बहोश
गुरुग्राम से अयोध्या की इस स्पेशल बस सेवा से श्रद्धालुओं को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का मौका मिलेगा, जिससे उन्हें रामलला के दर्शन करने में कोई अड़चन नहीं आएगी।
इन शहरो से होकर गुजरेगी बस
बस डिपो के मुख्य (CI) निरीक्षक राजबीर सिंह ने बताया कि ये बस गुरूग्राम (Gurugram) से रवाना होकर वाया सोहना, पलवल, होडल, कोसी, मथुरा, आगरा व लखनऊ होते हुए अयोध्या तक का सफर तय करेगी।
















