Haryana news : हरियाणा में बस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि हिसार रोडवेज (Hisar Roadways) की ओर से शहर में सिटी AC ई- बसें चलाने की तैयारियां चल रही हैं। नई 5 एसी ई- बसें आने से पहले शहर के विभिन्न रूटों पर ट्रायल लिया जा रहा है। गुरुवार को कैंट और कैमरी रूट पर ई- बसों का ट्रायल लिया गया। इनमें से कैंट रूट पर सवारियों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार, कैंट रूट पर 600 रुपए आय हुई, जबकि कैमरी रूट पर 60 रुपए आय हुई। इससे पहले रायपुर रूट पर करीब 200 रुपए आय हुई थी। रोडवेज अधिकारी डीआई रमेश सहरावत ने बताया कि दूसरे चरण में बस स्टैंड से कैंट तक एसी ई- बस संचालन को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद, अन्य रूटों पर बसें चलाने को लेकर ट्रायल होने के बाद अधिकारियों की बैठक में फैसला लिया जाएगा। जिस रूट पर सबसे ज्यादा इनकम होगी, उसी रूट पर ई- बस के संचालन को हरी झंडी दिखा दी जाएगी।Haryana news
मिली जानकारी के अनुसार, सिटी बस के डीआई रमेश सहरावत ने बताया कि ई- बसों का ट्रायल सुबह साढ़े 6 बजे से कैमरी और कैंट रूट पर लिया गया। इन दोनों रूट पर तीन दिन तक ट्रायल लिया जाएगा। उसके बाद, अधिकारियों की मीटिंग कर फाइनल किया जाएगा। जिस रूट पर सबसे ज्यादा यात्री मिलेंगे, वहां सिटी बस को स्थायी रूप से चलाया जाएगा। फिलहाल, यात्रियों की सुविधा और बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को ध्यान में रखते हुए पूरा सर्वे किया जा रहा है।
रमेश सहरावत ने बताया कि कैमरी, रायपुर और कैंट रूट के अलावा अग्रोहा रूट पर भी इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल लिया जायेगा। इस रूटों पर रोजाना हजारों की संख्या में यात्री आवागमन करते हैं। यदि ट्रायल सफल रहता है तो यहां पर स्थायी रूप से इलेक्ट्रिक बसों को शुरू किया जाएगा। Haryana news

















