Haryana News: नागरिक अस्पताल रेवाड़ी को लेकर कई दिनो से चल रही मांग भले ही नहीं थम रही हों लेकिन जगह अब दोबारा से फाईनल कर दी गई। इसी को लेकर सर शादीलाल नागरिक अस्पताल की फिजिबिलिटी और बहुमंजिला भवन निर्माण को लेकर विभाग की ओर से रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी गई है। साफ जाहिर है अब इसी जगह ही नागरिक अस्पताल रेवाड़ी को बनाया जएगा।Haryana News
जानिए कितना पुराना है भवन: बता दे रेवाड़ी का 50 बिस्तर का अस्पताल का भवन करीब 45 साल पुराना है। शुरूआत मे इसे वर्ष 2017 में इसके साथ भवन बनाकर इसे 200 बिस्तर के अस्पताल का दर्जा दिया था। लेकिन इस अस्पताल में प्रसूति विभाग, एमसीएच और अन्य वार्डों की हालत खराब है। वह भीड मे होने के चलते इसे बाहर बनाए जाने पर विचार किया जा रहा था। Haryana News

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने किया निरीक्षण:रेवाडी नागरिक अस्पताल व ट्रामा सेंटर के पास साढ़े सात एकड़ से अधिक जमीन है। पिछले माह स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के नागरिक अस्पताल में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के साथ बातचीत कर एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए ।Civil Hospital Rewari
जानिए कितना बडा है अस्पताल: ट्रामा सेंटर और आवासीय क्वार्टरों के मरम्मत होनी है। ट्रामा सेंटर के लिए भवन का मरम्मत कार्य के लिए 14.53 लाख रुपये का बजट पहले ही लोक निर्माण विभाग को दिया हुआ है।
शहर के बीच में स्थित नागरिक अस्पताल जहां 5.92 एकड़ क्षेत्र में है वहीं ट्रामा सेंटर भी 1.95 एकड़ में है। उच्च विभाग को भेजे गए एस्टीमेट के अनुसार दोनों जगहों को व्यवस्थित ढंग से बनाया जाता है तो अनुमानित 13.99 करोड़ रुपये के बजट में एक बहुमंजिला 200 बिस्तर का अस्पताल बन सकता है। Civil Hospital Rewari
वर्तमान में जो मोर्चरी है उसे लोक निर्माण विभाग की ओर से कंडम घोषित किया हुआ है। इसके बावजूद यहां पोस्टमार्टम किए जा रहे हैं। वहीं दो रिहायशी क्वार्टर भी कंडम घोषित हैं। इसके आधार पर इनकी नए सिरे से मरम्मत होनी है।Civil Hospital Rewari
नागरिक अस्पताल प्रबंधन की ओर से आई रिपोर्ट को उच्च विभाग को भेज दिया है। इस बारे में उच्चस्तर पर निर्णय लिए जाने हैं। उच्च विभाग के जैसे ही कोई दिशा निर्देश मिलते हैं तो उसके अनुरूप प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। सरकार और उच्च अधिकारियों के माध्यम से ही इस पर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। – डा. नरेंद्र सिंह दहिया, सिविल सर्जन
















