मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana news : हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ठगी करने के मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

On: September 22, 2025 6:32 AM
Follow Us:

Haryana news : दिनांक 07.08.2025 को पुलिस उपायुक्त पश्चिम के कार्यालय के माध्यम से एक शिकायत पुलिस थाना सैक्टर-9ए, गुरुग्राम की पुलिस टीम को प्राप्त हुई, जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा बतालाया कि यह अपने चाचा के लङके नितिश कुमार के साथ सांई प्रोपर्टी देवीलाल कॉलोनी, गुरुग्राम के कार्यालय में कृष्ण, सोनू नामक प्रोपर्टी डीलर से प्लॉट लेने के सम्बन्ध में मिले थे, जिन्होनें इसे (शिकायतकर्ता) बसई इण्डस्ट्रीयल एरिया में 200 वर्ग गज का एक प्लॉट दिखाया तो इसने उस प्लॉट को खरीदने के लिए हाँ कर दी। उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा इससे उक्त प्लॉट के लिए तयशुदा राशि के हिसाब से कुल 01 करोङ 07 लाख रुपए अलग-अलग भाग में ट्रान्सफर करवा लिए, जिनमें से 80 लाख रुपए भारत-भूषण (मकान मालिक) के बैंक खाते में तथा 27 लाख रुपए कृष्ण व सोनू को नगद दिए गए। इसने उपरोक्त व्यक्तियों से प्लॉट का कब्जा लेने के लिए कहा तो वे टाल-मटोल करने लगे। इसने जब आसपास के लोगों से पता किया तो इसे ज्ञात हुआ कि इसने जिस प्लॉट को खरीदा है वह शमशेरसिंह नामक व्यक्ति के नाम है, जबकि इसको बताया गया था कि इस प्लॉट का मालिक भारत-भूषण नामक व्यक्ति है। उपरोक्त व्यक्ति द्वारा आपस में साजबाज होकर धोखाधङी से प्लॉट दिलाने के नाम पर इससे रुपयों की ठगी की है। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर-9ए, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

यह भी पढ़ें  Rewari: बुजुर्ग महिला को ईनाम दिलाने का झांसा देकर सोने के कडे व चूडियां ठगी

निरीक्षक सतीश कुमार, ईन्चार्ज आर्थिक अपराध शाखा-II, गुरुग्राम ने नेतृत्व में सहायक-उप-निरीक्षक धर्मेन्द्र ने पुलिस टीम ने पुलिस टीम के साथ मिलकर उपरोक्त कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग जालसाजी करके प्लॉट दिलाने के नाम पर ठगी करने में संलिप्त आरोपी भारत भूषण (उम्र-31 वर्ष) निवासी मकान नं. 266 नजदीक आर्य समाज मन्दिर, गाँव बसई, गुरुग्राम को कल दिनांक 02.09.2025 को बसई, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था। Haryana news

आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी भारतभूषण उपरोक्त किराए पर मकान दिलाने का काम करता है और उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता से जिस प्लॉट के नाम पर उससे रुपए लिए गए थे वह प्लॉट इसकी जमीन में से काटा गया था। उस जमीन में से रास्ते की जमीन सहित कुछ जमीन की रजिस्ट्री इसके (भारतभूषण) नाम थी। जिसका फायदा उठाकर इसने अपने प्रोपर्टी डीलर साथियों (कृष्ण, सोनू) व अन्य साथी के साथ मिलकर योजना बनाई और एक ऐसा प्लॉट ढून्ढा जिसका मालिक यहां नही रहता था। योजनानुसार इन्होनें आरोपी भारतभूषण को शमशेरसिंह नामक व्यक्ति के प्लॉट का मालिक बनाया और उपरोक्त अभियोग में पीङित/शिकायतकर्ता को आरोपी भारतभूषण के नाम जमीन की प्रोपर्टी आई.डी. को शमशेर सिंह के प्लॉट की प्रोपर्टी आई.डी. बताकर शमशेर सिंह के प्लॉट को उपरोक्त अभियोग में पीङित/शिकायतकर्ता को बेच दिया और शिकायतकर्ता को धोखे में रखकर उससे 1 करोङ 07 लाख रुपयों की ठगी कर ली। इस ठगी में से 80 लाख रुपए आरोपी भारतभूषण उपरोक्त ने अपने बैंक खाते में प्राप्त किए तथा 27 लाख रुपए सोनू, कृष्ण व अन्य साथी ने नगद प्राप्त किए थे।

यह भी पढ़ें  Haryana: हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा में हुई नई नियुक्तियां ,यशपाल राणा बने नए महासचिव

निरीक्षक सतीश कुमार, ईन्चार्ज आर्थिक अपराध शाखा-II, गुरुग्राम ने नेतृत्व में सहायक-उप-निरीक्षक धर्मेन्द्र ने पुलिस टीम के साथ मिलकर आगमी कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में जालसाजी करके प्लॉट दिलाने के नाम पर ठगी करने में संलिप्त 02 आरोपियों 1. नीतीश कुमार (उम्र-45 वर्ष, शिक्षा 10वीं) व 2. सोनू (उम्र-35 वर्ष, 05वीं ) निवासी गांव बसई, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) को कल दिनांक 19.09.2025 को बसई, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को आज दिनांक 20.08.2025 को माननीय अदालत में पेश करके 01 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया।Haryana news

यह भी पढ़ें  Rewari News: निशुल्क कैंसर जांच शिविर 27 को

पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि आरोपी नीतीश उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता का चचेरा भाई है व आरोपी नीतीश ने ही शिकायतकर्ता को अन्य आरोपियों (सोनू, भूषण, कृष्ण व अन्य) से मिलवाया था। आरोपियों ने योजनबद्ध तरीके से जालसाजी करके दूसरे का प्लाट दिखाकर ठगी की है,जिस राशि में आरोपी नीतीश के हिस्से में 09 लाख 40 हजार रुपए व आरोपी सोनू के हिस्से में 09 लाख रुपए आए थे।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को आज दिनांक 20.09.2025 को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके 01 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया है। पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ करते हुए अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग का अनुसंधान जारी है।Haryana news

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now