Haryana News: हाईवे पर टूटे रोड व राजस्थान से आ रहे दूषित पानी की निजात के लिए सौंपा ज्ञापन
धारूहेडा: सुनील चौहान। भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा उपाध्यक्ष पूजा कपिल मिश्रा ने कहा कि राजस्थान से आ रहा दूषित पानी धारूहेडावासियों की गंभीर समस्या बना हुआ है। जिला प्रशासन की ओर से अलवर प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करके समाधान करवाने के लिए प्रयासरत है। वह सेक्टर चार स्थित सुभाष चंद्र बोस चौक पर बोल रही थी। धारूहेडा पहुंचने पर रविवार को युवा मोर्चा रेवाड़ी के पूर्व ज़िला अध्यक्ष संदीप बोहरा व सेक्टर चार व छह वासियो की ओर से उनका स्वागत किया गया।
इस मौके पर सेक्टर व धारूहेडा की समस्याओं के समाधान के लिए उपाध्यक्ष को ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हाईवे की दोनो सर्विस लाईन की हालत बदहाल बनी हुई हैंं सेक्टर छह व मालपुरा व कापडीवास के पास बडे बडे गउडे बने हुए हैं। जिनमें चलते हाईवे पर बार बार हादसे हो रहे है। इतना ही नहीं बार बार शिकायत करने के बावजूद राजस्थान से छोडे जा रहे दूषित एवं रसायन युक्त पानी पर रोक नही लग पाई हैं। औद्योगिक कस्बे में जगह जगह खाली प्लाटों में जलभराव हो रहा हैं। इसके साथ सेक्टरवासियों ने सुभाष चौक व सेक्टर चार के पास हो रहे गंदे पानी के जलभराव को उपाध्यक्ष को दिखाया।