Haryana News: आईजी ने किया कार्यालयों का औचक निरीक्षण, मिली खामियों को लेकर दिए निर्देश

हरियाणा: सुनील चौहान। महानिरीक्षक दक्षिणी मंण्डल रेवाडी विकास कुमार अरोडा ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय रेवाडी का औचक निरीक्षण किया गया है। इस अवसर पर महानिरीक्षक ने पुलिस अधिक्षक कार्यालय मे स्थित सभी शाखाओ का निरीक्षण किया है तथा सभी शाखाओ के इन्चार्जो की विशेष तोर पर बैठक भी ली गई है। बैठक मे कार्यालय मे पाई गई कमियो के बारे मे चर्चा करके उसे तुरन्त दुरुस्त करने के निर्देश दिए है। महानिरीक्षक साहब ने सभी कर्मचारियो को बडी मेहनत व इमानदारी से कार्य करने बारे कहा गया है। सभी कर्मचारियों को अपने कार्यालय के रिकार्ड को स्वच्छ व दुरुस्त रखने बारे भी दिशानिर्देश दिए है। सभी कार्यालयो मे रिकार्ड नियमानुसार दुरुस्त रखकर अपना कार्य मेहनत से करने बारे कहा है। इसके अलावा महानिरीक्षक ने जिला के सभी PSI की भी मिटिंग लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रेवाडी अभिषेक जोरवाल , उप पुलिस अधीक्षक रेवाडी अमित भाटिया , उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हंसराज व अन्य स्टाफ भी हाजिर रहे है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button