Haryana: खेल महाकुंभ का आज होगा आगाज, जानिए किन किन खेलो में होंगे मुकाबले

khel

प्रदेशभर के करीब 1500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 28 से 30 नवंबर तक प्रतियोगिताएं चलेंगी

Haryana: राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज 28 नवंबर से हो रहा है। जिसमें प्रदेश भर से खेल महाकुंभ ट्रायल में उत्तीर्ण होने वाले खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। रेवाड़ी जिले के भी 500 से अधिक खिलाड़ी इस महाकुंभ में अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाएंगे।RWA सेक्टर-3 रेवाडी के कॉलेजियम सदस्यों में 43 निर्विरोध निर्वाचित, यहां देखिए सूची

पहले चरण में 4 जिलों में होने वाले इस महाकुंभ में भाग लेने के लिए सोमवार को जिले से 208 खिलाड़ी रोडवेज की बसों से रवाना हो गए। राज्य स्तर पर इन खेलों का आयोजन ओपन कैटेगरी और सीनियर आयु वर्ग के 24 खेलों में कराया जाएगा। क्योंकि अब खेल महाकुंभ में क्रिकेट को भी जोड़ा गया है। पहला चरण 28 से 30 नवंबर तक चलेगा।

जानिए किन खेलो पर होगी प्रतियोगिता: आर्चरी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल,फुटबॉल, जिम्नास्टिक , हॉकी, जुड्डो, कबड्डी साइक्लिग, क्याकिंग एंड कोइंग, क्रिकेट, फेंसिंग, , रोइंग, टेनिस, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस, रेसलिंग, वेटलिफ्टिंग, वॉलीबाल, हैंडबॉल व ताइक्वांडो खेल शामिल हैं।

चार जिलों में होगा आयोजन: खेल का आयोजन पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर तथा कुरुक्षेत्र में किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी मदनलाल ने बताया कि रेवाडी से पंचकूला में 94 खिलाड़ी गए हैं, जिनमें वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन व बॉक्सिंग, अंबाला में स्विमिंग, जिम्नास्टिक, फुटबॉल के 49 खिलाड़ी, यमुनानगर में टेनिस के 9 और कुरुक्षेत्र में 56 खिलाड़ी भाग लेंगे। इन खिलाड़ियों के 19 नवंबर से 21 नवंबर तक जिला स्तर पर ट्रायल लिए गए थे।REWARI: सीहा के पूर्व सरपंच बिक्रम सिंह पांडे के भाई का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

 

रेवाड़ी से 500 से अधिक खिलाड़ी चयनित खेल महाकुंभ का आयोजन राज्य स्तर पर किया जाएगा, जिसमें रेवाड़ी से 500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इन खेलों का आयोजन ओपन कैटेगरी और सीनियर आयु वर्ग के 24 खेलों में करवाया जाएगा, जिसका आयोजन 28 नवंबर से 30 नवंबर तक पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर तथा कुरुक्षेत्र में किया जाएगा।

इस तरह से होगा खिलाड़ियों का ठहराव
फुटबाॅल : भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, फतेहाबाद के खिलाड़ियों का एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला कैंट में ठहराव होगा। गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, जींद के की टीम के खिलाड़ियों का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बकरा मार्केट अंबाला छावनी में ठहराव होगा। करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र की टीमों के खिलाड़ियों का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेन ब्रांच अंबाला छावनी में ठहराव होगा। नारनौल, मेवात, पंचकूला, यमुनानगर की टीमों के खिलाड़ियों का डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नजदीक सिविल अस्पताल अंबाला छावनी में ठहराव होगा। पलवल, पानीपत, रेवाड़ी, राई स्पोर्ट्स स्कूल की टीम के खिलाड़ियों का बीडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला छावनी में ठहराव होगा। रोहतक, सिरसा, सोनीपत की टीम के खिलाड़ियों का बीसी बाजार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबाला छावनी में ठहराव होगा

तैराकी खेल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों (लड़के व लड़कियों) का अंबाला छावनी के फारुखा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ठहराव होगा। जिम्नास्टिक के खिलाड़ियों का अंबाला छावनी के वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम के सामने बने खेल छात्रावास में ठहराव होगा।