Haryana: ऐतिहासिक और दिव्य वातावरण में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र सर्वदेव मंदिर, कैलाशपुर (Rewari News) में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के शुभारंभ हेतु कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन में 201 महिलाओं ने भाग लिया।
कलश यात्रा को पूर्व मिस इंडिया और डॉ. टी.सी. राव की पुत्रवधू सायली भगत ने रवाना किया। महिलाओं ने भी आवश्यक पूजा-अर्चना के बाद अपने-अपने कलश उठाए, जिससे एक नए युग की आध्यात्मिक चेतना और भक्ति की अनुभूति हुई।
इस दिन की एक और विशेष उपलब्धि जयपुर से देवी-देवताओं की मूर्तियों का आगमन थी। वियतनामी पत्थर से निर्मित इन मूर्तियों को भारत के प्रसिद्ध मूर्तिकारों द्वारा उकेरा गया, जिससे ये एक अनमोल आध्यात्मिक धरोहर बन गईं।Haryana

जैसे ही ये दिव्य मूर्तियाँ कैलाशपुर और आसपास के गाँवों में पहुँचीं, वहाँ के लोगों ने जय श्री राम के जयघोष के साथ उनका भव्य स्वागत किया।
मूर्ति आगमन के बाद, एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। भगवान श्री राम-सीता, राधा-कृष्ण और भगवान शिव की मूर्तियों को तीन अलग-अलग सुसज्जित बग्गियों में विराजमान किया गया। कार्यक्रम के संयोजक रविन्द्र आशावादी द्वारा इस आयोजन की योजना, प्रबंधन और संचालन किया। Haryana

















