हरियाणा: हरियाणा के करनाल जिले में नेशनल हाईवे पर रात को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। अगर समय रहते परिचालक नही बस को संभालता तो 30 लोगो की जान जा सकती थी।
जानिए क्या था मामला: चंडीगढ़ से पलवल की ओर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस (Haryana Roadways Bus) में ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक (Heart Attack) आ गया। देखते ही देखते प्रताप चलती बस में ड्राइवर सीट पर ही बेहोश हो गया। बस में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन वहां पर परिचालक ने सुझबुझ का परिचय दिया और सुरक्षित बस को साइड पर लगाया।मौसम विभाग ने ठंड को लेकर किया अलर्ट, जानिए कब बदलेगा मौसम
परिचालक नरेंद्र ने बताया है कि वह उसके समीप ही परिचालक की सीट पर बैठा था और जैसे ही बस का संतुलन बिगड़ा और बस डिवाइडर पर चढ़ गई। बस में बैठी सवारियों में अफरा तफरी मच गई। हादसे के समय करीब 30 सवारियां बस में मौजूद थी।
बस परिचालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने में टल गया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। ड्राइवर को स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया।रामलला के दर्शन के लिए उमडी भीड , जानिए कैसे आरती का ऑनलाइन मिलेगा पास ?
बस में बैठी सवारियों को अन्य बस के माध्यम से गतन्वय तक पहुंचाया गया। अब बस चालक की हालत ठीक बताई जा रही है।