HARYANABREAKING NEWSHEALTH

Haryana: चरखी दादरी के छह गांवों की बल्ले बल्ले, 70 करोड की लागत से पेयजल संकट होगा दूर

Haryana  (Best24News) पिछले लंबे समय से पेयजल किल्लत से झेल रहे चरखी दादरी के 6 गांवों में पेयजल संकट से निजात मिलने वाली है। पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए (Haryana news)  जनस्वास्थ्य विभाग ने मास्टर प्लान तैयार किया है। इस पोजेक्ट की मंजूर लिए इसे चंडीगढ भेजा गया है।

जानिए क्यों पडी जरूरत: बता दे इस गांवो में पुरानी व जर्जर लाइन से पानी की आपूर्ति बडी समस्या बनी हुई है। पुरानी पेयजल लाइनों से टैंकों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पाता है। इसके कारण ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सर्दियों मे जैसे तेसे काम चल जाता है लेकिन गर्मियों में पानी की समस्या ज्यादा गंभीर हो जाती है।

जानिए कितना होगा खर्च: जनस्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस प्रोजेक्ट के लिए 70 करोड रूपए की जरूरत होगी। इस प्रोजेक्ट के चलते बौंदकलां जलघर से जुड़े छह गांवों के टैंक पानी से लबालब हो जाएंगे। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया अनुमति मिलने इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

इन गांवो की होगी बल्ले बल्ले: बता दे कि जिले के खंड बौंदकलां के तहत गांव सांवड़, मिसरी, लांबा, कोहलावास, सौंफ व कासनी गांव में पानी की किल्ल्त बनी हुई है। इस गांवो के लोगो को पर्याप्त पानी मुहैया करवाने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग ने पेयजलापूर्ति के लिए योजना तैयार की है।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gopal Tiwadi

मै पिछले कई सालो ने इस फील्ड में कार्यरत हूं। फिलहाल Best24News का मै ओनर हूं, मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम, नौकरी, मनोरजन संबधी खबरे अपडेट की जाती है। हमारा मकसद जल्दी व सही खबरे उपलब्ध करवाना है। More »
Back to top button