HARYANAPOLITICALREWARI

Haryana Cabinet Expansion: हरियाणा मंत्रिमंडल का​ विस्तार, अनिल विज नाराज, जानिए किसको क्या मिला

Haryana Cabinet Expansion: प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सरकार में सियासी भूचाल आ गया है। विस्तार से नाराजगी के कारण गृह मंत्री अनिल विज दोनों नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे थे। नाराजगी का बड़ा कारण यह है कि विज से एक महत्वपूर्ण विभाग छीनकर कमल गुप्ता को दे दिया गया है। साथ ही हाउसिंग विभाग भी उन्हें दिया गया है ।

 

HR2

पहली बार मंत्री बने कमल गुप्ता को शहरी स्थानीय निकाय जैसा महत्वपूर्ण विभाग सौंप दिया गया है। यह विभाग फिलहाल गृह मंत्री अनिल विज के पास था।

सुनहरा मौका भर्ती: सोशल इकोनॉमिक के अंक लिए शपथ पत्र 31 तक, झूठा मिला तो होगी कार्रवाई

बॉयलर फटने से हुए एक श्रमिक की मौत, कई घरों की गिरी दीवारें, मचा कोहराम
Blast in Rajasthan: भिवाड़ी इंक बनाने सिजवर्क कंपनी में ब्लास्ट !

विज नहीं पहुंचे थे शपथ ग्रहण में
मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज नहीं पहुंचे थे। इससे पहले 2:00 बजे CM आवास पर उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री मनोहर लाल से हुई थी। कयास लगाए जा रहे हैं यह उसी समय ही निर्धारत हो गया था कि गृह मंत्री के कोटे से एक विभाग दिया जाएगा। इससे विज नाराज होकर शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आए। सीएम और विज के रिश्ते पहले भी ज्यादा मधुर नहीं है। सीआईडी को लेकर भी सीएम और गृह मंत्री के बीच काफी समय तक अनबन रही। बता दें कि हरियाणा मंत्रिमंडल में नए कैबिनेट मंत्री बने देवेंद्र बबली और कमल गुप्ता को सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को ही कार्यभार ग्रहण करवाया था।

कोरोनारोधी डोज नहीं तो कार्यालयों में एंट्री नहीं

बबली को मिला पंचायत व आरकोलॉजी विभाग
उधर, देवेंद्र बबली को भी पंचायत विभाग के साथ साथ आरकोलॉजी एंड म्यूजिम विभाग दिए गए है। इससे पहले देवेंद्र बबली बुधवार को जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला को मिलने सिरसा स्थित निवास पर पहुंचे।

RAIL LINE
Delhi-Ambala Rail Route: फोरलेन होगा ये रेल मार्ग, 7,074 करोड़ रुपए होंगे खर्च, इस गांवों के किसानों की हुई मौज

HSVP: दस साल बीतने पर भी नहीं विकसित हुआ व्यावसायिक सेक्टर पांचए

अनूप धानक का भी बढाया गया कद

नए आदेशों के तहत राज्य मंत्री अनूप धानक को लेबर एंड इंप्लायमेंट का इंडिपेंडंट चार्ज दिया गया है। जबकि रेवन्यू एंड डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग देकर डिप्टी सीएम के साथ अटैच किया गया है। इसके अतिरिक्त इंडस्ट्री एंड कामर्स, फूड, सिविल सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर विभाग देकर डिप्टी सीएम के साथ अटैच कर दिया गया है। सरकार ने अनूप धानक को भी पहले से ज्यादा पावरफुल कर दिया है।

Loot at hiway: दिनदहाडे चाकू की नौक पर अपहरण: धारूहेडा में हाईवे पर फ्लिपकार्ट कंपनी के प्लानिंग हेड को लूटा

खरखडा गांव में पीडब्लूएडी की जमीन में आने वाले मकानो की तोड फोड
Haryana: रेवाड़ी के इस गांव में चला बुलडोजर, 37 मकानों से हटाया अवैध कब्जा..Video

 

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button