Haryana: पॉलिटेक्निक में दाखिले शुरू, एक अगस्त से लगेंगी कक्षाएं, जानिए कब करें ऑनलाइन आवेदन

lisana college

Haryana: हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा सोसायटी (एचएसटीईएस) की ओर से दाखिले की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसारपॉलिटेक्निक संस्थानों में कक्षाएं पहली अगस्त से शुरू होंगी। वेबसाइट www.techadmissionhry.gov.in पर विद्यार्थी आवेदन व कोर्स संबंधित जानकारी ले सकते हैं।

पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा इंजीनियरिंग में 10वीं पास विद्यार्थी तीन वर्षीय कोर्स के लिए 17 जून तक और 12वीं पास विद्यार्थी दो वर्षीय कोर्स के लिए 18 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दे कि दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। विद्यार्थियों को दाखिले के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। मेरिट के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।

बता दे कि कॉलेजों से पहले इस बार पॉलिटेक्निक में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। डिप्लोमा इंजीनियरिंग करने वाले विद्यार्थी पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं।

ADMISSION

जिले में नीलोखेड़ी में राजकीय पॉलिटेक्निक का एकमात्र संस्थान है। जहां के विभिन्न कोर्स की 600 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। पिछले कई सालों से इन सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन कई गुना होते हैं। 10वीं और 12वीं पास दोनों विद्यार्थियों को दाखिला मिलता है।
विज्ञापन

इस बार 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम शीघ्र जारी होने के कारण दाखिला प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो रही है। ऐसे में विद्यार्थियों को पढ़ाई करने का ज्यादा समय मिलेगा।

ऑनलाइन विकल्प भरने और रिपोर्टिंग का शेड्यूल

 

पहली काउंसलिंग
डिप्लोमा इंजी.(10वीं पास)
डिप्लोमा इंजी. लिटरेल एंट्री (12वीं पास)

 

हरियाणा पॉलिटेक्निक प्रवेश 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

हरियाणा राज्य डिप्लोमा प्रवेश 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

चरण 1: HSTES की आधिकारिक वेबसाइट hstes.org.in पर जाएं।

चरण 2: ‘अभी आवेदन करें’ विकल्प पर क्लिक करें।

 

चरण 3: नीचे स्क्रॉल करें और I agree विकल्प पर क्लिक करें। कोर्स चुनें और रीसेट पर क्लिक करें।

चरण 4: आवश्यक विवरण, जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि भरकर पंजीकरण करें। अपनी पसंद के अनुसार पाठ्यक्रम का चयन करें।

चरण 5: माता-पिता और अन्य व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें। 

चरण 6: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें। आवेदकों को भविष्य की सभी ज़रूरतों के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट भी लेना चाहिए।

 

यह है पॉलिटेक्निक का शेड्यूल
डिप्लोमा इंजी. (10वीं पास)
डिप्लोमा इंजी. लिटरेल एंट्री (12वीं पास)

आवेदन और फीस जमा
17 जून तक
18 जून तक

दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया
18 जून तक
19 जून तक

 

ADMISSION

मेरिट लिस्ट जारी होगी
19 जून (शाम 5 बजे)
21 जून (शाम 5 बजे)

फाइनल कट ऑफ
15 सितंबर
15 सितंबर

सत्र शुरू
01 अगस्त
01 अगस्त

 

विकल्प चुनेंगे
20 से 24 जून तक
24 से 26 जून तक

सीट अलॉटमेंट
25 जून, शाम 5 बजे
27 जून शाम 5 बजे

फिजिकल उपस्थिति
26 से 29 जून तक
28 जून से एक जुलाई तक

पोर्टल पर सीटों की स्थिति
29 जून
02 जुलाई

 जमा करानी होगी फीस

जिन विद्यार्थियों की ऑनलाइन फीस जमा होगी, उन्हीं के दस्तावेज सत्यापित किए जाएंगे। उसी के आधार पर मेरिट बनाकर दाखिले देंगे। सामान्य श्रेणी के लिए एक हजार रुपये और आरक्षित के लिए 700 रुपये दाखिला फीस रखी गई है। ऑनलाइन पंजीकरण www.techadmissionshry.gov.in पर कर सकते हैं।