Haryana: एनजीओ नेचर एक साल में लगाएगी चालिस हजार पौधे

रेवाडी: सुनील चौहान। हर वर्ष की भांति पर्यावरण दिवस पर नेचर एनजीओ की ओर से धरा को हरा भरा करने की लेकर पूरे देश के विभिन्न राज्यों में अलग अलग जगहों पर एनजीओ के सभी सदस्यों के द्वारा पेड़ लगाने का शुभारम्भ किया गया । वही हाईवे लिए गोल्डन विला में एनजीओ के प्रधान अनूप शर्मा ने पौधारोपण कर अभियान को शुरू किया। पिछले साल से कोविड के नियमो के तहत रहकर NGO के सभी पदाधिकारीयो और सदस्यों ने अपनी पूरी कोशिश करते हुए अलग अलग राज्यों में इस धरती माँ को हरा भरा करने की और इस महामारी में जो Oxyzen की कमी हुई है उसको देखते हुए Nature Society – NGO के अपने लक्ष्य को जो पिछले 5 से 6 वर्षों जो पेड़ लगाने का कार्य पूरा किया था। बढते प्रदूषण के चलते इस साल दोगुना करने का सभी सदस्यों ने प्रण लिया और इसको पूरा करने का लक्ष्य इस साल august माह तक अभियान चलाया जाएगा। । इस साल नेचर NGO के सभी सदस्य सभी राज्यों में 40000 से ज़्यादा पेड़ लगाएँगे! दोस्तों Nature NGO देश के प्रत्येक नागरिक से अपील करता है कि कम से कम देश का हर एक नागरिक एक साल में एक पेड़ ज़रूर लगाए और अपने बच्चों से भी लगवाए।

 

 

 

2222 उस पेड़ की उसके सभलने तक उसकी देखभाल करे, जिससे हम लोग इस धरती माँ का क़र्ज़ तो नहीं उतार सकते । लेकिन इस धरा को अगली पीढ़ी के लिए स्वच्छ और सुंदर छोड कर जाए और अपने जीवन के बचे हुए कुछ पलो को ठीक तरीक़े से निकाल पाए । जो भी अपने साथी इस मुहिम में साथ आ सकते है साथ आए और हमारे लक्ष्य को पूरा करने में हमारी मदद करे । जिससे हम इस लक्ष्य को और बड़ा कर सके और जल्दी से जल्दी एक नए लक्ष्य की तरफ़ जा सके। प्रधान ने कहा कि हमे उम्मीद है की देश के सभी नागरिक इस कार्य में हिस्सा लेंगे और इस छोटे से लक्ष्य को एक बड़े लक्ष्य में तब्दील कर देंगे। सभी से निवेदन है की आप पेड़ लगाते हुए अपने फ़ोटो Nature NGO के पेज पर पोस्ट करे जिससे हमारे ज़्यादा से ज़्यादा भाई इस मुहिम से जुड़ सके ।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button