गुरुग्राम। हरियाणा के गुरूग्राम के सेक्टर 57 में खाली प्लॉट पर बसी झुग्गियों में सोमवार की भयंकर आग लग गई। आग लगने की समय पर सूचना नहीं मिलने के चलते आग ने भयंकर रूप घारण कर लिया तथा आस पास 25 झोडियो जलकर राख हो गई।Haryana: गुरूग्राम से नौकर 18 लाख Cash व बाइक लेकर फरार
बता दे कि गुरूग्राम के सेक्टर 57 में खाली प्लॉट पर करीब 80 झुग्गियां बसी हुई है। सोमवार दोहपर अचानक एक झोपडी में आग लग गई। देखते ही आग ने भयकर रूप धारण कर लिया।
आग लगने के कारणों का पता नहीं चला। आस-पास के भवन में रहने वालों ने इसकी जानकारी फायर विभाग को दी। विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।
Haryana: सोनीपत कोर्ट परिसर में फायरिंग, मची भगदड़
फायर विभाग के अनुसार आग लगने के समय झग्गी में रहने वाले काम पर गए हुए थे। इसके कारण उनमे रखा हुआ सामान खाक हो गया। 25 झुग्गियां जलकर खाक हो गई जबकि दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद 50 झुग्गियों को जलने से बचाया जा सका।