Gangrape : फेसबुक पर दोस्ती, युवती को पलवल बुलाया फिर पूरी रात 25 लोगों ने किया गैंगरेप

पलवल: सुनील चौहान। सारा देश कोेरोना संक्रमण से झूज रहा हैं। इतनी विकट परिस्थितियों के बावजूद शातिर लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पलवल में दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। फेसबुक पर दोस्ती कर युवक ने युवती को शादी में शरीक होने के लिए होडल बुला लिया। उसके बाद अपहरण कर रामगढ़ के जंगल में ले जाकर रात भर 24 से अधिक युवको ने गैंगरेप किया गया।

सुबह होने पर एक कबाड़ी के पास युवती को छोड़ा गया, जहां फिर से गैंगरेप किया गया। युवती की हालत बिगड़ने पर बेहोशी की हालत में उसे बदरपुर बॉर्डर छोड़कर आरोपित फरार हो गए। इस मामले में पुलिस 25 लोगों के खिलाफ अपहरण और गैंगरेप के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। घटना 3 मई की है। चलने लायक हालत होने पर युवती ने अब एफआईआर दर्ज कराई है।

शादी के बहाने बुलाया था घर:
पुलिस जांच अधिकारी एएसआई रचना ने बताया कि एक युवती ने दी अपनी शिकायत में कहा है कि उसके दोस्त रामगढ़ निवासी सागर ने तीन मई को उसे शादी के लिए अपने परिजनों से मिलाने के लिए होडल बुलाया तो वह होडल आ गई। होडल से सागर उसे घर ले जाने की बजाय रामगढ़ गांव के निकट जंगल में एक ट्यूबवैल पर ले गया जहां उसका भाई समुंद्र व 20-22 युवक और पहुंच गए।

युवक के दोस्तों ने किया:
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उक्त युवक उसे वहां से जबरन जंगल में ले गए और सभी ने पूरी रात उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद सुबह होने पर उसे गांव के निकट आकाश कबाड़ी के वहां ले गए, जहां पर आकाश व उसके दोस्तों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद वह चलने की स्थित में नहीं रही। तो सागर व उसके तीन दोस्त गाड़ी में उसे बदरपुर बार्डर पर छोडक़र फरार हो गए।

युवती की मेडिकल व ब्यान पर किया मामला दर्ज:
युवती ने शिकायत में कहा है कि उसी दिन से वह चारपाई में पड़ी हुई थी, जब वह चलने लायक हुई तो 13 मई को इसकी शिकायत हसनपुर थाना पुलिस को दी। हसनपुर पुलिस ने युवती की शिकायत पर सागर, समुंद्र व आकाश सहित 22 अन्य युवकों के खिलाफ अपहरण व सामुहिक दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button