CRIMEHARYANANCR NEWSREWARI

Haryana: सोशल ​मीडिया पर दोस्ती, रेवाड़ी में होटल बुलाकर किया रैप, जाने कहां से किया गिरफ्तार

Haryana: सोशल मीडिया पर दोस्ती, फोटो वायरल की धमकी देकर रेवाड़ी होटल बुलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रेवाड़ी पुलिस ने महेद्रगढ से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला महेंद्रगढ़ के गांव भोजावास निवासी महेश के रूप में हुई है।

जानिए क्या था मामला: बता दे रेवाड़ी जिला के एक गांव निवासी युवती ने गत 6 फरवरी को अपनी शिकायत दी थी उसके साथ पढ़ने वाले एक युवती ने उसकी पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपी महेश से कराई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी आरोपी से जान पहचान हो गई और बाद में आरोपी ने उसके मोबाइल नंबर ले लिए।

Haryana New Highway
New Expressway: गुरूग्राम फरीदाबाद से दिल्ली की राह होगी आसान, इस हाईवे को मिली हरी झंडी

कई बार हुई मुलाकत: बता दे कि वह करीब डेढ़ साल पहले वह आरोपी से मिली थी। आरोपी ने बताया कि उसकी रिकार्डिंग उसके पास मौजूद है जिसे वह वायरल कर देगा। इस पर उसने अपनी सहेली को यह बात बताई जिस पर उसने कहा कि वह उसका समझौता करा देगी। इसके बाद वह उसे रेवाड़ी बस स्टैंड के पास एक होटल में ले गई।

अपहरण की धमकी: होटल पर आरोपी महेश पहले से ही मौजूद था। उसकी सहेली उठकर बहार आ गई और कहा कि तुम बातचीत कर लो। इसके बाद आरोपी महेश ने उसे धमकी देते हुए कहा कि वह उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाएगी तो वह उसके भाई का अपहरण करके उसका मर्डर करवा देगा।

हरियाणा व राजस्थान को जोडेगा ये नया हाईवे, किन गांवो से होकर गुजरेगा, यहां पढे अपडेट
New Highway: हरियाणा व राजस्थान को जोडेगा ये नया हाईवे, किन गांवो से होकर गुजरेगा, यहां पढे अपडेट

इसके चलते वह डर गई तथा आरोपी ने उसके साथ दो-तीन बार दुष्कर्म किया । वहां पर उसने उसकी फोटो व वीडियो बना ली। होटल से जाते समय कहा कि कि अब वह परेशान नहीं करेगा। वह भी इसको भूलकर अपनी जिंदगी जीन लग गई।

इसके बाद पीड़िता की सगाई हो गई और आरोपी से बातचीत नहीं करने पर आरोपी ने उसके नाम का फेक सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर फोटो वायरल कर दिए।

BARISH
Weather Alert: हरियाणा में अभी नही थमा है बारिश का दौर, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ महिला थाना रेवाड़ी में दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू थी। जो जांच के बाद पुलिस ने मामले में आरोपी महेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button