Fear of Dog Rewari News कुत्तों का खौफ : प्रशासन ने साधी चुप्पी, अब ग्रामीणों टोलियां बनाकर देंगे पहरा

कोसली: सुनील चौहान। जहां एक ओर पहले ही लोग कोरोना से पेरशान थे, वहीं गांव फतेहपुरी व दड़ौली में कुत्तों के आंतक से अफरा तफरी मची हुई है। कुतों के काटने महिला की मौत के बाद दोनों गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है। कुत्तों के डर से ग्रामीण घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं तथा छोटे बच्चों को कुत्तों के डर से ननिहाल भेज रहे हैं। वहीं दोनों गांवों में पांच-पांच ग्रामीणों की तीन-तीन टोलियों बनाई हैैै, जो कुत्तों से रखवाली करेंगी। दूसरी ओर कुत्तों के हमले से घायल दिनेश व रोहताश को रोहतक पीजीआई से छुट्टी दे गई है।

बता दें कि गांव फतेहपुरी में वीरवार को कुत्तों के झुंड एक मरी हुई भैंस को नोंच रहे थे। इसी दौरान अपने बेटे दिनेश के साथ खेतों में जा रही फतेहपुरी निवासी धनपति पर कुत्तों ने हमला कर दिया। हालांकि धनपति के बेटे ने कुत्तों से अपनी मां को बचाने के भरसक प्रयास किए, लेकिन कुत्तों के झुंड के सामने वह बेबस हो गया। कुत्तों ने उसे भी बुरी तरह से घायल कर दिया। मां-बेटे को छुड़ाने पहुंचें रोहताश, नेतराम व दड़ौली निवासी सतबीर पर भी कुत्तों ने हमला कर दिया।

मृत पशुओं को गांव के समीप ही फेंक देते हैं कुछ ग्रामीण:
ग्रामीणों ने बताया कि कुत्तों का हमलावर होने का एक कारण ये भी है कि कुछ ग्रामीण मृत पशुओं को गांव के समीप ही खाली जगह में डाल देते हैं। आवास कुत्ते मृत पशुओं को नोंचते हैैं। ऐसे में ये कई बार खतरनाक स्थिति में हो जाते हैं और लोगों को भी निशाना बना देते हैं।
फतेहपुरी के सरपंच जयभगवान ने बताया कि गांव में कुत्तों की संख्या काफी है। घरों में छोटे बच्चे भी है, जिनको लेकर डर बना हुआ है। हालांकि फिलहाल ग्रामीणों की टीमें बनाकर कुत्तों से रखवाली शुरू कर दी है।

 

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button