मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

First Electric Highway in India : एनएच 48 पर बनेगा देश का पहला पोलूशन मुक्त इलेक्ट्रिक हाईवे, जानिए कैसा होगा हाईवे?

On: March 16, 2022 5:08 AM
Follow Us:

First Electric Highway in India: वाहन चालको के लिए खुशखबरी है। प्रदूषण कम करने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने जा रही है। सबसे पहले (Delhi Jaipur  electric Highway) दिल्ली से जयपुर के बीच ट्रायल किया जाएगा। देश का यह पहला इलेक्ट्रिक हाईवे  (Frist Electric highway in India) होगा। सबसे अहम बात तो यह है वर्तमान में बन चुके हाईवे के साथ साथ ही स्थापित किया जाएगा।

बजट की कोई कमी नही:
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मंत्रालय के पास काफी बजट है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट 2022-23 में सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के लिए 1.99 लाख करोड़ रुपये आवंटित किया है। ऐसे में इस बजब् से देश मे सडको का जाल बिछाया जाएगा। सबसे पहले प्राथमिकता है प्रदूषण करके कम करने के​ लिए इलैक्ट्रिक वाहनो के लिए इलैक्ट्रिक हाईवे तैयार किया जा सके।

यह भी पढ़ें  Dharuhera News: सहगल पेपर मिल कर्मचारी यूनियन की बैठक 7 को

यात्रा होगी फास्ट:
इलेक्ट्रिक हाईवे एक ओर हादसो में कमी आएगी वहीं, यात्रा भी सरल और सुगम होगी। इलेक्ट्रिक हाइवे  (Electric highway) परे सरकार की तरफ से केबल से चलने वाली स्पेशल बस और ट्रेनें चलाई जाएंगी। इस मार्ग पर 120 किलोमीटर प्रत‍ि घंटा की रफ्तार से चलेंगी।

राजधानी द‍िल्‍ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि मणिपुर, सिक्किम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में रोपवे केबल स्थापित करने के लिए सरकार को अब तक 47 प्रस्ताव मिले हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरा सपना है दिल्ली से जयपुर यानि एनएच 48 पर एक इलेक्ट्रिक राजमार्ग बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें  फेसबुक पर विज्ञापन देकर पार्ट टाईम नौकरी का झांसा देकर लगाई एक लाख 72 हजार की चपत

जानिए कैसा होता है इलेक्ट्रॉनिक हाइवे?

इलेक्ट्रॉनिक हाइवे या ग्रीन हाइवे को खास तरीके से डिजाइन किया जाता है। इस तरह के हाइवे पर काफी हरियाली होने के साथ ही पर्यावरण के ल‍िए और भी कदम उठाए जाते हैं। इस राजमार्ग पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खास लेन होगी, जहां केबल के जर‍िये वाहन चलेंगे।

 पेट्रोल-डीजल का व‍िकल्‍प
इस हाइवे के दोनों तरफ बिजली की लाइनें ब‍िछी होती हैं. जिस पर भारी वाहन भी तेज रफ्तार में दौड़ सकेंगे. इससे प्रदूषण कम फैलता है. आपको बता दें सरकार इस तरह के हाइवे को पेट्रोल-डीजल के व‍िकल्‍प के तौर पर देख रही है.

यह भी पढ़ें  Haryana Agriculture News हरियाणा के मूंग को बढ़ावा देगी राजस्थान की यह सीड्स कंपनी

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now