Delhi News: लोकडाडन की घोषणा सुनते ही शराब की दुकानों पर लगी भीड

दिल्ली: सुनील चौहान।
अक्सर यही सूचना मिल रही थी मेडिकल स्टोर पर कारोना इजैक्शन लेने वालो की भीड लगी हुई है। वहीं कहीं से यह भी समाचार मिल रहा था कि आक्सीजन के सिलेंडर लेने के लिए माराामारी हो रही हैं। सोमवार को जैसी ही अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍ली में सोमवार रात को लोकडाउन की घोषणा की तो दिल्ली के शराब के ठेको पर लंबी लंबी कतारे लग गई।
सबसे अहम बात तो यह शराब लेने के लिए कुछ दुकानों पर सोशल डिस्‍टेसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आईं। कुल मिलाकर नजारा वैसा ही देखने को मिल जैसा पिछली बार लॉकडाउन के बाद शराब की दुकानें खोलने पर हुआ था।

इंजेक्शन फायदा नहीं करेगा.. शराब खरीदने आई महिला का तर्क तो सुनिए
शराब लेनी है, सोशल डिस्‍टेंसिंग जाए भाड़ में

खान मार्केट स्थित शराब की इस दुकान के बाहर बड़ी संख्‍या में लोग जमा थे। सोशल डिस्‍टेंसिंग के बारे में तो जैसे इन लोगों को पता ही नहीं था या शायद शराब लेने की कुछ ज्‍यादा ही जल्‍दी थी।

लाइन लगाकर अपनी बारी के इंतजार में हैं लोग
navbharat times

तस्‍वीर गोल मार्केट एरिया में शराब की एक दुकान की है। यहां लोग लाइन लगाकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं। मगर सोशल डिस्‍टेंसिंग की यहां भी किसी को कोई खास परवाह नहीं है।

‘हफ्ते भर का इंतजाम तो हो गया भाई’
navbharat times

दिल्‍ली सरकार ने 6 दिन का लॉकडाउन किया है। ऐसे में लोग उसी हिसाब से शराब का स्‍टॉक खरीद कर ले जा रहे हैं।

भीड़ी इतनी बढ़ी कि दुकानों के शटर डाउन
navbharat times

दिल्ली में लॉकडाउन का ऐलान होने के बाद हफ्ते भर का कोटा जमा करने के लिए लोग शराब की दुकानों पर टूट पड़े। इसमें से कुछ लोग जहां बैग भर-भरकर ले आए, वहीं कुछ के हाथ नाउम्मीदी लगी।

दिल के अरमा… खाली हाथ लौटना पड़ा घर
navbharat times

भीड़ बढ़ने के बाद पुलिस के सक्रिय होने से कुछ वाइन शॉप ने अपने शटर गिरा दिए। जिससे घर से शराब लेने के लिए दौड़े कुछ लोगों को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button