Delhi Gurugram Expressway: 3 महीने के लिए रहेगा बंद, NHAI ने बताई ये वजय

GURUGRAM DELHI EXPRESS WAY

Furugram, Best24News:  दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे  (Delhi Gurugram Expressway)  पर सफर करने वालों को जल्द ही बडी समस्या आने वाली है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से एक्सप्रेसवे पर एक फ्लाईओवर और दो अंडरपास के निर्माण किए जाने है। इसके चलते 500 मीटर के हिस्से को बंद किया जाना है।Dharuhera: सूने घर में सेंध, 42 हजार नकदी व जेवरात चोरी

तीन माह रहेगी परेशानी: इस रूट पर सफर करने वालों को अगले 3 महीनों के लिए भारी परेशानी का सामना करना पडेगा। रूट बंद होने से सड़क पर ट्रैफिक जाम की आशंका बढ़ गई है। NHAI के अधिकारियों के अनुसार, एक अंडरपास द्वारका एक्सप्रेसवे को नेल्सन मंडेला मार्ग से जोड़ेगा, जबकि दूसरा द्वारका लिंक रोड को NH-48 से जोड़ेगा।

एएस यादव, विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) ने कहा कि शिव मूर्ति चौराहे के पास NH-48 पर यातायात को मुख्य राजमार्ग से नवनिर्मित स्लिप रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा। NHAI के अधिकारियों के अनुसार, निर्माण कार्य 90 दिनों के भीतर पूरा हो जाएगा ।

Flipkart Big Saving Days Sale शुरू, धेल्ले धडी मिल रहे आइटम
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जब दो अंडरपास और फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है, तो राजमार्ग पर वाहनों को एनएचएआई द्वारा दिल्ली की ओर कैरिजवे के बगल में निर्मित स्लिप रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा।