Delhi Gurugram Expressway: राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में यात्रा करने वालों के लिए काम की खबर है। यहां अगस्त महीने से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे से ट्रैफिक दबाव कम हो जाएगा। यशोभूमि के पास से महिपालपुर तक द्वारका एक्सप्रेसवे टनल के ऊपर बनाई जा रही सड़क पूरी तरह से इस्तेमाल हो सकेगी।
अगले महीने हो जाएगी शुरू
इसी सड़क मार्ग को महिपालपुर में दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम बाकी रह गया है, जिसे बहुत जल्द पूरा किया जाएगा। इस काम के पूरा होते ह वाहन चालक 100 प्रतिशत इस सड़क मार्ग का इस्तेमाल कर सकेंगे। माना जा रहा है कि इस सड़क मार्ग से रोजाना डेढ़ लाख वाहन गुजरेंगे। इसका सीधा असर दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर दिखेगा।
एयरपोर्ट रूट हुआ चालू
द्वारका एक्सप्रेसवे से सीधे आईजीआई एयरपोर्ट तक जाने का रूट चालू हो चुका है। यशोभूमि एयरपो4ट के पास तक बनाई गई टनल से रोजाना 1 लाख से ज्यादा वाहन गुजरने लगे हैं। द्वारका एक्सप्रेसवे से सीधे IGI एयरपोर्ट की तरफ एवं दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर गुरुग्राम की तरफ निकल सकते हैं।

















