Haryana News: CM मनोहर का डेथ सर्टिफिकेट वायरल, दो राज्यो में मची खलबली

CM HR 3

हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का डेथ सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जेैसे ही हरियाणा सरकार को इसके बारे मे पता चला तो दो राज्यो में खलबली मच गई।Rewari Accident: धारूहेडा में महिला को बस ने कुचला, पति बाल बाल बचा

2 फरवरी को जारी सटिफिकेट
वेबसाइट पर अपलोड किए प्रमाण पत्र में मनोहर लाल खट्टर पुत्र हरबंश लाल के नाम से 2 फरवरी 2023 को जारी किया गया है। इसमें मृत्यु पांच मई, 2022 बताई गई है। यह लेटर यूपी की एक ​पीएचसी से जारी किया गया है।

Rewari News: उडनखटोले से लाया दुल्हन, बचपन का सपना हुआ साकार
खास बात यह है कि इस डेथ सर्टिफिकेट पर प्राइमरी हेल्थ सेंटर (PHC) पन्नूगंज उर्फ शाहगंज के रजिस्ट्रार (जन्म एवं मृत्यु) की मुहर लगी है। हालांकि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के प्रशासन का दावा है कि ऐसी कोई वहां है ही नहीं।

शाहगंज में एक PHC जरूर है लेकिन वहां से लंबे समय से कोई सटिफिकेट जारी नहीं किय गया है। अब देखना है पहला मैसेज किसी नंबर से वायरल हुआ है। पुलिस ने की साइबर टीम जांच करने में लगी हुई है।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan