Dharuhera News: बीते एक सप्ताह में दो दिन बार बारिश हो चुकी हैं। मानसून भी आने वाला हैं। इसके बाद भी धारूहेड़ा में की सफाई व्यवस्था नहीं सुधर पाई हैं। कस्बे की अधिकाश नालियां कचरे के चलते जाम है।
यहां तक की बास रोड पर नाले में भी अब तक पूर्ण रूप से सफाई नहीं हो पाई है। ठेकेदार की ओर से नाले की सफाई कर रहे कर्मचारी पूरी तरह से नाले की गंदगी व कचरा नहीं निकाल रहे हैं। नालों को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा कि नाले की सफाई के नाम पर केवल कागजों में ही खानापूर्ति हो रही हैं और सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है।
इतना ही नहीं कूडा व कचरा नाले से निकाला जा उसे उठाया भी नही जा रहा है। वार्ड पार्षद पूजा, अनिल, राजेंद्र, धमेंद्र ने नपा सचिव को पत्र लेकर सही ढंग से नालों की सफाई करवाने व कूडा उठाने की मांग की है ताकि बरसात में परेशानी नही झेलनी पडे।

















