NEET Paper Leak: NEET UG पेपर लीक मामले में बडे बडे खुलासे हो रहे है। सीबीआई ने बुधवार काे पटना AIIMS के तीन डॉक्टर को पूछताछ के हिरासत में लिया है। तीनों डॉक्टरों के लैपटॉप और मोबाइल को भी सीबीआई ने जब्त किया है। तीनों डॉक्टर 2021 बैच के स्टूडेंट हैं।
फिलहाल सीबीआई टीम तीनों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। इनके रूम काे भी सीबीआई ने सील कर दिया है। पकड़े गए तीनों डॉक्टरों के लैपटॉप और मोबाइल को भी सीबीआई ने जब्त किया है। NEET Paper Leak
पेपर ले जाने वाली ट्रक की सूचना हुई लीक
पूरे मामले सबसे अहम बात यह निकल कर आई है कि पेपर ले जाने वाले ट्रक की सूचना जालसाजों तक कैसे पहुंची ? यह सूचना किसने दी। एजेंसी अब इसी कड़ी को तलाश रही है। असली खिलाडी कौन है जिसने ये सब उन लोगो पहुंचाई।
तीन डाक्टरों ने करवाई थी तैयारी
पेपर लीक तो सकता है, लेकिन पेपर की तैयारी करवाना इतना आसान नहीं है। इस मामले में सीबीआई ने पेपर चोरी करने वाले से लेकर अभ्यर्थियों तक पहुंचाने, उन्हें रटाने से लेकर इस कड़ी में शामिल हर चेहरे को पकडने में सफलता मिली है।
मंगलवार को किए थे ये काबू
सीबीआई पेपर लिक के मामले में मंगलवार को पंकज कुमार और राजू को गिरफ्तार किया था। पंकज ने ही ट्रक से पेपर चुराए थे। सीबीआई इन्हें रिमांड पर लेकर ट्रांसपोर्ट की सूचना देने वालों के बारे में पूछ रही है।
अब तक हो चुकी है 42 की गिरफ्तारी
NEET पेपर लीक केस सीबीआई को हैंडओवर करने के बाद 25 दिनों में 7 राज्यों से अब तक 42 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। बुधवार को सीबीआई ने पंकज और राजू से 7 घंटे से अधिक पूछताछ की