मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Bhiwani : तिरंगे में पहुंचा पार्थिव शरीर, जय जयकारों के साथ किया गया अंतिम संस्कार

On: December 19, 2021 6:24 AM
Follow Us:

हाईलाईट: जगह-जगह लोगों ने शहीद के शव पर पुष्प वर्षा की। विधायक घनश्याम सर्राफ, दादरी विधायक सोमवीर सांगवान, पूर्व विधायक शशि रंजन परमार व अमर सिंह समेत अनेक गण्यमान्य लोगों ने जय जयकारों के साथ पुष्प चक्र अर्पित किए।
हरियाणा
: भिवानी के गांव हालुवास निवासी #शहीद सूबेदार जगवीर सिंह# का पार्थिव शरीर शनिवार को गांव पहुंचा। सेना के वाहन में शहीद सूबेदार के शव को भिवानी से ग्रामीण व युवा भारत माता के जयकारों व शहीद जगवीर सिंह अमर रहे के नारे लगाते हुए बाइक रैली के साथ गांव में पहुंचे। गमगीन माहौल में गांव में शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। विधायक समेत सैकड़ों लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। सैनिक शव को उनके छोटे पुत्र निखिल ने मुखाग्नि दी।

यह भी पढ़ें  Haryana में 28 स्कूलों में नहीं पढ़ते बच्चे, लेकिन शिक्षक स्कूल में मौजूद

जम्मू के पुंछ मे थे तैनात: शहीद सूबेदार जगवीर सिंह जम्मू के पुंछ जिले में ड्यूटी पर थे। गुरुवार को ड्यूटी के दौरान गोली लगने से शहीद हो गए थे। सेना के जवान सेना के वाहन में शहीद जगवीर सिंह का शव लेकर शनिवार सुबह 10 बजे रोहतक चौक पहुंचे। जहां पहले से ही सैकड़ों ग्रामीण व युवा तिरंगे झंडे व बाइक लेकर मौजूद थे।

अब डबल नहीं ट्रिपल कंटेनर होगें ढुलाई के लिए

शहीद के शव पर की पुष्प वर्षा: सैनिक के शव को बाइक रैली के साथ भारत माता का जयघोष करते हुए पुराना बस स्टैंड, हांसी गेट घंटाघर होते हुए देवीलाल चौक से दादरी रोड होते हुए गांव हालुवास पहुंचा। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने शहीद के शव पर पुष्प वर्षा की। विधायक घनश्याम सर्राफ, दादरी विधायक सोमवीर सांगवान, पूर्व विधायक शशि रंजन परमार व अमर सिंह समेत अनेक गण्यमान्य लोगों ने पुष्प चक्र अर्पित किए। शव को उनके छोटे पुत्र निखिल ने मुखाग्नि दी।

जब सरकार का काम करते है तो सरकारी कर्मचारी का दर्जा क्यों नहीं

ये रहे मौजूद: इस मौके पर सरपंच हरिसिंह, सरपंच संदीप सिंह, परमजीत मड्डू, रामकिशन हालुवास, अमर सिंह, भाजपा जिला प्रधान शंकर धूपड़, मनबीर सिंह सरपंच देवसर, संजय तंवर, इंस्पेक्टर जगबीर सिंह, रामकिशन शर्मा, कैप्टन दिनेश पाल, सूबेदार उमेद सिंह, दिनेश फौजी, संजय कोच, आनंद फौजी आदि ने भी शहीद को पुष्प अर्पित किए। शहीद की पत्नी मीना, बेटा अखिल व बेटे निखिल के अलावा दर्जनों महिलाओं ने भी अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के दौरान शहीद के शव पर पुष्प अर्पित किए। हिसार से आई सैनिक टुकड़ी ने सलामी दी।

यह भी पढ़ें  Haryana News: मां ने बेटा बेटी के साथ क्यों उठाया आत्मघाती कदम, Rewari पुलिस स्तब्ध

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now