HARYANAREWARI

जल संकट के लिए वरदान होगा अमृत सरोवर मिशन

रेवाडी। रेवाडी के विधायक चिरंजीव राव ने बताया अमृत सरोवर मिशन के तहत हर जिले में 75 जोहडों का पूर्न निर्माण होना है .  रेवाडी विधानसभा में भी लगभग 25 गावों में यह योजना लागू होनी है।

Haryana: पीजीटी टीचरों को टैस्ट पास करने की अनिवार्यता हटी-Best24News

BJP 2
Rewari: भाजपा जिला अध्यक्ष का फैसला आज, जानिए कौन-कौन है दावेदार

अमृत सरोवर मिशन के तहत रेवाडी के बालियर खुर्द में रेवाडी विधायक चिरंजीव राव ने शिरकत की और योजना के उद्देश्य से अवगत कराया। विधायक चिरंजीव राव ने बताया कि गांवों के जोहडों में बरसात के मौसम बडी समस्या हो जाती थी और वैसे भी आए दिन लोगों को समस्या का समाधान करना पडता था जिसके लिए विधानसभा में उन्होंने जोहडों के सौंदर्यकरण की बात रखी थी।
Haryana: भीषण गर्मी के बीच Bawal में बारिश के साथ गिरे ओले, मौसम हुआ सुहावना
क्योंकि आज आए दिन प्रतिदिन जल संकट का सामना हम कर रहे हैं इस योजना से जोहडों का पूर्न निर्माण करवाकर काफी हद तक पानी की समस्या का समाधान होगा। क्योंकि अमृत सरोवर मिशन के तहत जोहडों के पानी को रिट्रीट करके कृर्षि योगय बनाया जाएगा जबकि जोहड के आस पास वाकिंग ट्रक भी बनाया जाएगा और पेड पौधे भी लगाए जाएगें।

दादागिरी: हाईवे पर पिकअप के सीसे तोडे, चालक पर कातिलाना हमला
विधायक चिरंजीव राव ने बताया इस योजना के तहत हर जिले में 75 जोहडों का पूर्न निर्माण होना है तो रेवाडी विधानसभा में भी लगभग 25 गावों में यह योजना लागू होनी है। श्री यादव ने बताया यह योजना काफी हद तक किफायती होगी और लोगों की समस्या का समाधान तो होगा ही साथ ही गांवों की सुंदरता भी बढेगी।

TRAIN CANCELLED
Railway News: यात्री जरा ध्यान दे! इस रूट की ये ट्रेन हुई रद्द, यहां पढे ट्रेनों के नाम व शेडयूल

विधायक चिरंजीव राव ने बताया कि आजादी के 75 वां वर्ष हम मना रहे हैं इसी कडी में यह योजना का आरंभ किया गया है। आज के दिन हमें हमारे शहीदों को भी याद करना चाहिए जिन्होंने देश की आजादी के लिए कुर्बानी दी थी।

REWARI BUS STAND
Rewari Bus Stand: फिर अटका बस स्टैंड निमार्ण कार्य, अब ये वजय आई सामने

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button